काफी समय से पेंडिंग निकाय व पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव जागरूकता संबंधी प्रचार के लिए कलेक्टरों को पत्र भी भेजा है। विधानसभा उपचुनाव के बाद निकाय व पंचायत चुनाव की संभावना है। प्रदेश में विधानसभा की 27 सीटों पर उपचुनाव होना हैं। राज्य निर्वाचन आयोग भी इनकी तारीख घोषित होने की प्रतीक्षा कर रहा है। सूत्रों के अनुसार उपचुनाव होने के बाद पहले नगरीय निकाय के चुनाव कराए जाएंगे, फिर पंचायत चुनाव। इसकी पूरी तैयारी है। अभी 2 सितंबर को नगरीय निकाय व पंचायतों की वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा। इसके बाद 22 नई नगर परिषदों के लिए मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित कर उसका काम किया जाएगा। जिन 77 निकायों में वार्ड विस्तार निरस्त किया गया है, वहां भी केवल एक निकाय को छोड़कर अन्य में वार्ड की सीमाएं निर्धारित हो गई है। इन सभी स्थानों पर 10 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट का काम खत्म करने का लक्ष्य है। आयोग को उम्मीद है कि इस दौरान उपचुनाव की तारीख भी आ जाएगी। इसके बाद नवंबर से जनवरी के बीच निकाय व पंचायत चुनाव हो सकते हैं।