खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के 3 ठिकानों पर छापेमारी; इंदौर में फ्लैट-मकान मिला, भोपाल में 9 लाख रुपए कैश और बंगला और दो कार मिलीं

Posted By: Himmat Jaithwar
9/1/2020

लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के भोपाल और इंदौर स्थित 3 ठिकानों पर छापेमारी की। लोकायुक्त पुलिस की एक टीम भोपाल और एक टीम इंदौर के ठिकानों पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार, शुरुआती सर्चिंग में टीम को जमीन से जुड़े कई दस्तावेज, भोपाल में बंगल, 9 लाख रुपए नकद, दो कार और चार दो पहिया वाहन मिले हैं। वहीं, इंदौर में एक फ्लैट और बायपास स्थित नया मकान मिला है, जिसे टीम ने सील कर दिया है। शुरुआती आंकलन में टीम को चार करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है। टीम अभी सर्चिंग कर रही है।

खन्ना के घर से टीम को लाखों रुपए नकद मिले हैं।
खन्ना के घर से टीम को लाखों रुपए नकद मिले हैं।

जानकारी के अनुसार, सुबह 4 बजे टीम भोपाल में गौतम नगर, गोविंदपुरा स्थित एक बंगले में कार्रवाई के लिए पहुंची। वहीं, इंदौर में पटेल नगर में एक फ्लैट दबिश दी। जहां वह तैनाती के दौरान रहते थे। अभी यहां उनका एक बेटा और बेटी रहते हैं। वहीं, बायपास स्थित नायता मूंडला स्थित माउंट बर्ग कॉलोनी में एक मकान मिला है। जिसे सील कर दिया गया। इसके अलावा, अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। हाल ही में शासन ने प्रदीप खन्ना का तबादला इंदौर से श्योपुर किया था। खन्ना अभी खनिज विभाग में जिला अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।

इंदौर में लोकायुक्त के इंस्पेक्टर राजकुमार सर्राफ के अनुसार, यहां पदस्थ रहे जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। मंगलवार सुबह लोकायुक्त पुलिस की एक टीम ने इंदौर के पटेल नगर स्थित फ्लैट, भोपाल की टीम ने गौतम नगर और गोविंदपुरा स्थित बंगले में कार्रवाई शुरू की है।

नोटों को गिनते हुए लोकायुक्त की टीम।
नोटों को गिनते हुए लोकायुक्त की टीम।

बड़ी मात्रा में कैश मिला
सूत्रों के अनुसार, खनिज अधिकारी के घर से लाखों रुपए कैश मिले हैं। अनुमान के मुताबिक, कैश करीब 9 लाख रुपए हैं। नोट नए हैं और इनकी गिनती की जा रही है। इसके अलावा जमीन के कागजात भी मिले हैं। वहीं, घर से दो कार और चान दो पहिया वाहन भी मिले हैं। टीम यहां नौकरी के दौरान उनकी सैलरी के साथ उनकी संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है। इंदौर में खन्ना पटेल नगर में सर्चिंग चल रही है। इंदौर में जब थे तब वे यहीं रहते थे। यहां बहुत सारे दस्तावेज मिले हैं।

खन्ना अभी खनिज विभाग में जिला अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।
खन्ना अभी खनिज विभाग में जिला अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।

दो महीने पहले इस कारण हुआ था खन्ना का तबादला
एसडीएम मुनीष सिंह सिकरवार राऊ बायपास के पास की टेकरी (चिनार हिल्स) पर अवैध उत्खनन की सूचना पर खनिज विभाग के इंस्पेक्टर आलोक अग्रवाल, चेन सिंह डामोर, तेजाजी नगर टीआई नीरज मेढ़ा के साथ मौके पर पहुंचे थे। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तेदार कुणाल पटवारी और चेतन पटवारी के लोग अवैध खनन कर रहे थे। उन्हें रोका तो वे भड़क गए। इन्होंने दल पर डंपर चढ़ाने की धमकी दी। पुलिस की मदद से इनकी मशीनें रुकवाई तो टेकरी पर खड़े लोगों ने पथराव कर दिया। हम जान बचाकर भागे, पर पथराव से टीआई मेढ़ा की गाड़ी का कांच फूट गया। घटना के बाद और फोर्स बुलाकर धरपकड़ की गई। कुणाल और चेतन के साथ 10-15 लोगों पर तोड़फोड़, धमकी, सरकारी काम में बाधा का केस दर्ज कराया गया था। दो पोकलेन व डंपर जब्त किए गए थे। मामले में देर रात राज्य सरकार ने अवैध खनन न रोक पाने पर जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना का तबादला श्योपुर कर दिया गया था।



Log In Your Account