इंदौर। नजदीकी शहर देवास में एक व्यक्ति के घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराता हुआ दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जब प्रशासन ने जांच की तो मामला सही पाया गया। जांच अधिकारी के सामने फारुख खान ने स्वीकार किया कि उनके घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगा हुआ था।
देवास में 12 साल के बच्चे ने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया
मौके पर जांच करने आएराजस्व निरीक्षक लखनसिंह ने बताया कि देवास इंडस्ट्रियल एरिया में फारुख खां के मकान के ऊपर पाकिस्तानी झंड़ा लगा होने की जानकारी मिली थी। मामले की जांच के लिए तहसीलदार ने मुझे भेजा था। मकान मालिक का कहना है कि मेरे 12 साल के बेटे ने अज्ञानतावश यह झंडा लगा दिया था। जैसे ही मुझे इस बात की जानकारी मिली मैंने झंडा उतारकर जला दिया है। इन्होंने यह नहीं बताया कि झंडा आया कहां से है।
प्रशासन द्वारा की गई प्राथमिक जांच के बाद देवास पुलिस ने फारुख खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-A(1)(B) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ के दौरान फारुख खान यह बताने में असफल रहे कि उनके 12 साल के बेटे के पास पाकिस्तान का झंडा कहां से आया। प्रशासनिक जांच में उन्होंने झंडा जला देने की बात कही थी परंतु पुलिस इन्वेस्टिगेशन के दौरान उनके घर से पाकिस्तान का झंडा बरामद हुआ।