आर्मी अस्पताल ने कहा- प्रणब मुखर्जी के फेफड़े में इंफेक्‍शन की वजह से सेप्टिक शॉक आया, वेंटिलेटर सर्पोट पर

Posted By: Himmat Jaithwar
8/31/2020

पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत सोमवार को बिगड़ गई। आर्मी हॉस्पिटल का कहना है कि मुखर्जी इस समय फेफड़ों के इंफेक्‍शन के कारण सेप्टिक शॉक में हैं। उनकी सेहत की एक टीम निगरानी कर रही है। वह डीप कोमा में और वेंटिलेटर सर्पोट पर हैं।

दरअसल, सेप्टिक शॉक की वजह से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है। इससे पूरे शरीर में सूजन आ जाती है। ब्लड क्लॉट बनने लगते हैं। शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती। इससे पहले, रविवार को अस्पताल ने बताया था कि पूर्व राष्ट्रपति के फेफड़ों के संक्रमण का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है।

प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था

पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इसी दिन ब्रेन से क्लॉटिंग हटाने के लिए इमरजेंसी में सर्जरी की गई थी। इसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। प्रणब ने 10 तारीख को ही खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कही थी।



Log In Your Account