राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस पर नगर के राष्ट्रीय और संभाग स्तर की खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। पीपल चौक पर आयोजन इस कार्यक्रम में इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर कुश्ती जूडो हैंडबॉल सहित छह खेलों में भाग लेने वाली कामनी अग्रवाल, राष्ट्रीय स्तर पर लंबी कूद 100 मीटर दौड़ में भाग लेने वाली तनु शर्मा, रिचा अरोरा , राज्य स्तर पर कुश्ती में पुरस्कार विजेयता नीलम रघुवंशी जिन्होंने 5 बार इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती एक बार जूडो अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर और दो बार क्रॉस कंट्री अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर भाग लिया । नवांकुर विद्यापीठ के खेल प्रशिक्षक पीटीआई विजय शर्मा को पुष्प हार श्रीफल शॉल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी सुनील बाबू ने स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के कृतित्व एवं व्यक्तित्व प्रकाश डाला। शैलेंद्र कुमार पिंगले विजय शर्मा एवं दिलीप देसाई पूनम तिवारी ने संबोधित किया। इस अवसर पर कमल सिंह रघुवंशी भूरा भाई एवं हर्षित कपूर उपस्थित थे।