भोपाल में बारिश के कारण लगातार दीवारें गिरने से हादसे हो रहे हैं। अब सोमवार सुबह राजधानी के फतेहगढ़ इलाके में स्मार्ट पार्किंग के पास पुरानी इमारत भरभरा के गिर गई। पार्किंग में गिरे मलबे के कारण करीब दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं।
राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। हालांकि अभी तक मलबे में किसी के दबे होने की सूचना नहीं थी। इससे पहले रविवार शाम कोलार में दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो चुकी है। इब्राहिमपुरा और दामखेड़ा में भी दीवारें गिर चुकी हैं।
पूरी इमारत ही भरभरा कर गिर गई।
सोमवार सुबह यह हादसा फतेहगढ़ इलाके में सदर मंदिर के सामने हुआ। इमारत काफी पुरानी बताई जाती है। दीवारों को लकड़ियों के सहारे रखना बताया गया। मलबे के गिरने के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग अपनी-अपनी गाड़ियों की तलाश में जुट गए। एहतियात के लिए पुलिसबल तैनात किया दिया है। फिलहाल, मलबा हटाया जा रहा है।
कोलार में एक की मौत
बारिश के कारण भोपाल के कोलार इलाके में रविवार शाम करीब 5 बजे पैलेस ऑचर्ड कॉलोनी की 40 फिट लंबी दीवार गिर गई थी। इसमें पास ही एक झुग्गी में मौजूद शख्स दब गया। जब तक मालबा हटाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसमें दो लोग घायल भी बताए जाते हैं। पुलिस ने मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली। रात करीब 8 बजे राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया था।