जेईई, नीट के परीक्षा केंद्र तक आने-जाने मुफ्त परिवहन सुविधा, छात्रों को 181 नंबर या मध्यप्रदेश ई पास पोर्टल पर करना होगा रजिस्टर

Posted By: Himmat Jaithwar
8/31/2020

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है जो इस साल जेईई मेन और नीट-2020 में सम्मिलित हो रहे हैं। इन विद्यार्थियों को कोरोना के कारण समस्या न हो, इस उद्देश्य से आने-जाने का मुफ्त परिवहन साधन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए परीक्षार्थी को 181 या मध्यप्रदेश ई पास पोर्टल https/mapit.gov.in/covid-19 पर संपर्क कर रजिस्टर करना होगा।

इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की दिनांक और स्थान (कहां से कहां) उल्लेख करना होगा। संबंधित जिला प्रशासन परीक्षार्थी को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा।



Log In Your Account