शनिवार को शहर की जरूरत का पानी यानी 34 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। सुबह से शुरू हुई बारिश रात साढ़े आठ बजे तक 2 इंच (51 मिमी) रिकॉर्ड हुई। इसे मिलाकर 35 इंच पानी बरस गया। पिछले साल की तरह इस बार भी जरूरत से बहुत ज्यादा पानी गिरने के आसार हैं। इस वक्त औसत 32 फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है। सितंबर में भी अच्छी बारिश के आसार हैं। इसकी ठोस वजह यह है कि बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने की गतिविधि जारी है। सितंबर के पहले सप्ताह में भी प्रदेशभर में पानी बरसेगा।
शनिवार को शहर की जरूरत का पानी यानी 34 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। सुबह से शुरू हुई बारिश रात साढ़े आठ बजे तक 2 इंच (51 मिमी) रिकॉर्ड हुई। इसे मिलाकर 35 इंच पानी बरस गया। पिछले साल की तरह इस बार भी जरूरत से बहुत ज्यादा पानी गिरने के आसार हैं। इस वक्त औसत 32 फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है। सितंबर में भी अच्छी बारिश के आसार हैं। इसकी ठोस वजह यह है कि बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने की गतिविधि जारी है। सितंबर के पहले सप्ताह में भी प्रदेशभर में पानी बरसेगा।