लगातार दूसरे दिन 76 हजार से ज्यादा नए मरीज, 64 हजार लोग ठीक हुए, 1018 संक्रमितों ने दम तोड़ा; अब तक 34.61 लाख मामले

Posted By: Himmat Jaithwar
8/29/2020

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 34 लाख 61 हजार 240 हो गया है। लगातार तीसरा दूसरा है, जब 76 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 76 हजार 664 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके पहले गुरुवार को 76 हजार 826 नए मरीज मिले थे। इस बीच, राहत की खबर है कि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 26 लाख से अधिक हो गया है। अब तक 26 लाख 47 हजार 538 लोग ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को 64 हजार 475 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। वहीं, 1018 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा अब 62 हजार 713 हो गया है। ये आंकड़े covid19india के मुताबिक हैं।

कोरोना से सांसद की मौत

कोरोना संक्रमित तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार ने शुक्रवार की शाम को दम तोड़ दिया। दो घंटे पहले ही डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए उनकी हालत को गंभीर बताया था। 70 साल के वसंतकुमार को 10 अगस्त को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तमिलनाडु से पहली बार सांसद बने वसंतकुमार पूर्व में दो बार विधायक भी रह चुके हैं। कांग्रेस सांसद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया। दोनों ने ट्विट करके वसंतकुमार को बेहद सरल और सहज सांसद बताया।

उधर, इंटरनेशनल वीमेन रेसलर विनेश फोगाट और उनके कोच ओम प्रकाश दहिया कोरोना संक्रमित गए हैं। शनिवार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर विनेश को खेल रत्न अवॉर्ड और ओम प्रकाश को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश अभी अपने ससुराल सोनीपत में हैं।


कोरोना अपडेट्स...

  • पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 7 दिन तक सेल्फ क्वारैंटाइन में रहने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने बताया कि राज्य सरकार के प्रोटोकॉल के तहत और डॉक्टर्स की सलाह पर उन्होंने ऐसा फैसला लिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान दो विधायकों से मुलाकात की थी जो बाद में कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
  • हरियाणा सरकार ने 22 अगस्त से शुरू किए वीकएंड लॉकडाउन का फैसला शुक्रवार को बदल दिया। व्यापारी वर्ग की मांग पर सरकार ने फैसला लिया है कि अब शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन होगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी।
  • मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने पैंडेमिक (वैश्विक महामारी) मैनेजमेंट को एमबीबीएस के कोर्स में शामिल कर दिया है। अब डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले छात्रों को किसी भी महामारी को समझने, उस पर शोध करने और उसके इलाज के तरीकों के बारे में पढ़ाया जाएगा
  • दिल्ली में जल्द ही कोरोना की टेस्टिंग दोगुना (40 हजार) की जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद यह उम्मीद जताई है। पहले जैन ने आरोप लगाया था कि जांच डबल करने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद केंद्रीय गृह मंत्रालय के दबाव में अधिकारी ऐसा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में केंद्र को चिट्‌ठी लिखी थी।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी और बाढ़ की वजह से बिहार चुनाव टालने का आदेश देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया है, ऐसे में अभी से कोई आकलन करना सही नहीं होगा।’’ कोर्ट ने इस संबंध में दायर की गई जनहित याचिका खारिज कर दी। बिहार में इस साल के अंत तक विधान सभा चुनाव होने हैं।
  • हरियाणा सरकार ने बीती 22 अगस्त से शुरू किए वीकएंड लॉकडाउन का फैसला शुक्रवार को बदल दिया। व्यापारी वर्ग की मांग पर सरकार ने फैसला लिया है कि अब शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन होगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी।
  • जम्मू-कश्मीर सरकार का कहना है कि यहां कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। उन्हें फ्री में ऑक्सीमीटर दिए जाएंगे और आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य रहेगा। लक्षण वाले संक्रमितों को अस्पताल में रिपोर्ट निगेटिव आने तक भर्ती रहना होगा।



Log In Your Account