राजधानी में गुरुवार से शुरू हुई बारिश शुक्रवार और शनिवार सुबह तक लगातार होती रही। शुक्रवार दोपहर में तेज बारिश के बाद रात में लगातार पानी गिरना शुरू हुआ। सुबह साढ़े 8 बजे तक भोपाल शहर में 100 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी थी। बारिश के कारण कोलार, अयोध्या नगर, मिनाल, जेके रोड, अशोका गार्डन, करोंद, निशातपुरा, होशंगाबाद रोड, तुलसी नगर समेत दो दर्जन से ज्यादा इलाकों में जलभराव की शिकायतें निगम के पास पहुंच चुकी थीं।
भानपुर अटल अयूब नगर में पानी से मकान की छत गिर गई।
निचले इलाके की झुग्गी बस्तियों में मकान की छतें गिर गईं। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इधर, शाहपुरा लेक के पास रोड पर पानी भरने से लोगों को गाड़ी निकालने में काफी परेशानी हुई। इसके कारण नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला सड़कों पर उतर आया। शहरभर में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। शहर के हालत फोटो में देखें.....
मिसरोद अंडर ब्रिज।
राधापुरम में मकानों में पानी भरा।
निचले इलाकों में सड़कें डूब गईं।
अटल अयूब नगर मकानों में पानी भरा।
कई इलाकों में सड़कें पानी में पूरी तरह डूब गईं।
न्यू मिनाल में घरों में पानी घुस गया।
ताजुल मसाजिद रोड एलबीएस हॉस्पिटल के सामने।
ताजुल मसाजिद रोड एलबीएस हॉस्पिटल के सामने की स्थिति।
बिजली के ट्रांसफार्मर के चारों तरफ पानी भर गया।
न्यू मिनाल में लोगों ने रातभर जागकर बिताई।
अटल आयूब नगर के राधापुरम की स्थिति।
45 बंगला रोड का नजारा