भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में एक व्यापारी ने कोरोना काल में व्यापार में घाटा होने और 30 लाख रुपए का कर्ज होने पर खुदकुशी कर ली। अवधपुरी निवासी व्यापारी राकेश चौरसिया ने शुक्रवार को अपने दफ्तर में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को व्यापारी का शव पंखे में फंदे पर लटका मिला।
व्यापारी राकेश चौरसिया का ऑफिस एमपी नगर में है। जहां उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक व्यापारी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें व्यापारी ने लिखा कि कोरोना काल में व्यापार में घाटा हो रहा था और कर्ज बहुत बढ़ गया है। इसलिए जान दे रहा हूं। एमपी नगर पुलिस को उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, इसमें उसने बिजनेस में घाटे का जिक्र किया है। साथ ही उन्होंने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लाखों रुपए का कर्ज भी ले लिया था।
CHT मल्टीटेक के संचालक ने सुसाइड किया
अवधपुरी निवासी 33 साल के राकेश चौरसिया सीएचटी मल्टीटेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक थे। गैस सेफ्टी डिवाइस, कृषि उपकरण आदि लेकर सेल्समैन के माध्यम से बेचने का आर्य भवन के पीछे, एमपी नगर जोन-2 में उनका दफ्तर था। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे उनका कर्मचारी मयंक जब दफ्तर पहुंचा तो उसे वह फंदे पर लटके नजर आए। एएसआई सर्वेश सिंह के मुताबिक दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी खुदकुशी कैद हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में व्यापारी पर 30 लाख का कर्ज होने की बात सामने आई है। जांच जारी है।