शाजापुर में दो ट्रकों में भीषण टक्कर, केबिन से उछलकर एक-दूसरे के ऊपर आ गिरे ट्रक सवार, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

Posted By: Himmat Jaithwar
8/29/2020

आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार काे भीषण हादसे में तीन लाेगाें की माैत हाे गई। जबकि दो लोेग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भेजा गया। हादसा पनवाड़ी के पास हुआ, जहां तेजगति से दौड़ रहे दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक सवार उछलकर सड़क पर आ गिरे। पुलिस ने जेसीबी से ट्रकों को सड़क से हटवाना चाहा, लेकिन जेसीबी भी पलटी खा गई।

प्याज लेकर इंदौर से कानपुर के लिए निकला था ट्रक।
प्याज लेकर इंदौर से कानपुर के लिए निकला था ट्रक।

मिली जानकारी अनुसार हादसा आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनवाड़ी के समीप हुआ है। इंदौर से कानपुर की ओर दौड़ रहे ट्रक में प्याज भरे हुए थे, जबकि दूसरे ट्रक में किराना सामान। शाजापुर में रात से ही बारिश का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण दोनों ट्रकों में भिड़ंत हुई है। भिडंत के बाद सड़क पर बड़ी मात्रा में प्याज और किनारा का सामान बिखर गया। वहीं, हादसे के बाद केबिन से उछलकर ट्रक चालक सहित सभी लोग सड़क पर आ गिरे। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल। जानकारी लगते ही सुनेरा पुलिस और डायल 100 मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रकों को हटाने के लिए जेसीबी बुलवाई, लेकिन वह भी बारिश के चलते पलटी खा गई, जिससे हाईवे एक तरफ से बाधित हो गया।

ट्रक को हटाने आई जेसीबी भी पलटी खा गई।
ट्रक को हटाने आई जेसीबी भी पलटी खा गई।
संभवत: बारिश होने के चलते चालक एक-दूसरे को देख नहीं पाए।
संभवत: बारिश होने के चलते चालक एक-दूसरे को देख नहीं पाए।



Log In Your Account