कलेक्टर की मौजूदगी में पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई शांति समिति की बैठक
रतलाम। रंग पर्व होली को लेकर पुलिस-प्रशासन ने गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की। शाम को पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित बैठक में कलेक्टर-एसपी ने सभी से शांति व सौहार्द से मिलजुलकर होली मनाने की अपील की। कलेक्टर रुचिका चौहान अध्यक्षता में हुई बैठक में एसपी गौरव तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद व समिति सदस्य भी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि होलिका दहन स्थल केबल व विद्युत तारों के नीचे नहीं हो, विद्युत सुरक्षा विभाग इस बात का प्रमाण पत्र देगा कि होलिका दहन स्थल सुरक्षित स्थान पर हैं। एसपी ने गत वर्ष के होलिका दहन स्थलों की सूची के आधार पर उन स्थानों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए जहां गत वर्ष विवाद हुआ था। बैठक में बताया गया कि जबरन चंदा वसूली पर रोक रहेगी, वृक्ष कटाई पर नियंत्रण रहेगा। किसी भी शिकायत व सुझाव के लिए पुलिस कंट्रोल रूम पर संपर्क किया जा सकता है।
नेत्र व चर्मरोग विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद
कलेक्टर ने होली, धुलेंडी व रंगपंचमी के अवसरों पर विभिन्न विभागीय व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आपात चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स की तैनाती के निर्देश दिए। त्यौहार के अवसर पर दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से आगे सामग्री नहीं रखेंगे। नगर निगम चूना लाइन द्वारा मार्किंग करेगा। होली पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों से 55 डेसीबल से ज्यादा साउंड नहीं होगा। एसपी ने ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने व टू व्हीलर पर तीन सवारियां बिठाना प्रतिबंधित रहेगी।