चीन और इंदौर के बीच इंटरनेशनल हवाला रैकेट का खुलासा; कम कीमत दिखा करते कस्टम चोरी; हर महीने 100 करोड़ से ज्यादा राशि चीन भेजने की आशंका

Posted By: Himmat Jaithwar
8/29/2020

शहर में चीन से इंदौर के बीच चल रहे इंटरनेशनल हवाला रैकेट का खुलासा हुआ है। शुक्रवार को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने एमजी रोड, पीपल्याहाना और अन्य स्थानों पर छापे मारकर हवाला एजेंटों को पकड़ा और करीब एक करोड़ रुपए नकदी जब्त की। देर रात तक कार्रवाई जारी थी।

बताते हैंं कि कुछ उद्योगपति लॉन्जरी, फर्नीचर, फुटवेयर, खिलौने, मशीन, फैंसी आयटम कम कीमत दिखाकर चीन से बुलाते थे और बची राशि का भुगतान हवाला से कर देते थे। इस तरह कस्टम ड्यूटी की चोरी की जा रही थी। आशंका है कि ये कारोबारी इंदौर से हर महीने करीब 100 करोड़ रु. इंटरनेशल हवाला से चीन पहुंचा रहे थे।

200 के सामान पर दो रुपए का टैग लगा बुलाते
चीन से 200 रु. की सामग्री पर दो रु. का टैग लगाकर माल बुलवाया जाता है। इस पर कारोबारी मामूली टैक्स चुकाते हैं। बचे 198 रुपए हवाला से चीन पहुंचा दिए जाते हैं। दोनों देशों में टैक्स चोरी हो रही थी।



Log In Your Account