सरकार ने फ्लाइट में खाना सर्व करने की इजाजत दी, लेकिन मास्क नहीं पहनने वाले पैसेंजर्स पर रोक लग सकती है

Posted By: Himmat Jaithwar
8/28/2020

कोरोना के बीच सरकार ने एयरलाइंस को फ्लाइट में खाना सर्व करने की इजाजत दे दी है। डोमेस्टिक फ्लाइट में पैक्ड स्नैक्स, खाना और बेवेरेजेज दिए जा सकेंगे। इंटरनेशनल फ्लाइट में गर्म खाना दे सकेंगे। लेकिन, मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

एविएशन रेग्युलेटर डायरेक्ट्रोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एयरलाइंस से कहा है कि कोई पैसेंजर मास्क नहीं पहने तो उसका नाम नो-फ्लाई लिस्ट में डाल सकते हैं। यानी उसकी हवाई यात्रा पर कुछ समय के लिए रोक लग सकती है।

एयरलाइंस को किन बातों का ध्यान रखना होगा

  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सिंगल यूज ट्रे, प्लेट्स और कटलरी इस्तेमाल करनी होगी।
  • क्रू मेंबर को खाना-पीना देने से पहले हर बार ग्लव्ज बदलने होंगे।

घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू हुई थीं
कोरोना के बीच सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू की थीं, लेकिन फ्लाइट में खाना देने की इजाजत नहीं दी गई थी। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स में दूरी के हिसाब से प्री-पैक्ड खाना और स्नैक्स दिए जा रहे थे।



Log In Your Account