7 घंटे में 39.7 मिलीमीटर बारिश हुई; अब तक औसत से 142 मिमी पानी ज्यादा बरसा; आज भी तेज बारिश का अनुमान

Posted By: Himmat Jaithwar
8/28/2020

भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरुवार रात करीब 11 बजे से बारिश होना शुरू हुई। यह सुबह करीब 5 बजे तक चलती रही। 7 घंटे में 39.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके कारण दिन और रात के तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम का अंतर रहा। रात का तापमान जहां 23.6 डिग्री सेल्सियस तक आ गया, तो दिन का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। भोपाल में शुक्रवार को एक बार फिर दोपहर बाद से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

भोपाल के लालघाटी से सिंगर चोली मार्ग का यह नजारा है। फोटो- शान बहादुर
भोपाल के लालघाटी से सिंगर चोली मार्ग का यह नजारा है। फोटो- शान बहादुर

दो सिस्टम के कारण और होगी बारिश
भोपाल में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना जारी की है। विभाग के अनुसार, बे ऑफ बंगाल में बना सिस्टम छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ऊपर एक अति कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इन दोनों के कारण भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है। भोपाल के अलावा मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

कलियासोत नदी भोपाल के कोलार क्षेत्र से गुजरती है। बारिश के कारण इसमें काफी मात्रा में पानी आ गया है। लोग अब इसे देखने के लिए पहुंचने लगे हैं।
कलियासोत नदी भोपाल के कोलार क्षेत्र से गुजरती है। बारिश के कारण इसमें काफी मात्रा में पानी आ गया है। लोग अब इसे देखने के लिए पहुंचने लगे हैं।

142 मिलीमीटर अधिक बारिश हो चुकी
भोपाल में इस मानसून सीजन में अब तक 986.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश से 142 मिलीमीटर अधिक है। 11 दिन में भोपाल में बारिश की स्थिति काफी बेहतर हुई है। 17 अगस्त की बात करें, तो राजधानी में औसत से करीब 2% कम बारिश हुई थी। हालांकि मौसम विभाग औसत से 19% कम और औसत से 19% अधिक बारिश को सामान्य बारिश मानती है।



Log In Your Account