भोपाल। अगले एक साल में जिला अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे, ताकि उसमें बेहतर इलाज हो सके। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इसकी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सिवनी जिला अस्पताल में जनसहयोग से किए गए कार्य इसका बड़ा उदाहरण हैं।
सिवनी ने जन सहयोग से एक करोड़ और एनआरएचएम से लगभग दो करोड़ रुपए प्राप्त किए और काम किया। इससे प्रेरणा लें। जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने कायाकल्प, दस्तक और निरोगी काया अभियान में कई अवार्ड्स जीते हैं, यह बताता है कि सुविधाएं बेहतर हो रही हैं। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 162 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का तमाम पैरामीटर्स पर स्कोर 70 फीसदी या इससे अधिक है। भारत सरकार ने यह रेटिंग दी है।