चाइना में बनी नाॅन अल्कोहलिक बियर की 580 पेटी क्राइम ब्रांच ने पकड़ी हैं। एक्सपायरी डेट निकलने के बाद इनकी बिक्री की जा रही थी। डीलर डेट मिटाकर इन्हें बेच रहा था।
एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ के अनुसार सूचना के बाद ईदगाह हिल्स में कमलेश प्रेमचंदानी की फर्म रुद्राक्ष इंटरप्राइजेज पर दबिश दी थी। उनके गोदाम से क्राइम ब्रांच को बियर की पेटियां मिली थी। इनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। एक पेटी में 24 केन या कांच की बोतल आती हैं। कांच की बोतल 330 एमएल और केन 350 एमएल की होती है। इसकी मेन्युफेक्चरिंग चाइना की है। बियर की एक्सपायरी डेट 13 जनवरी 2020 थी।
कमलेश ने बताया कि उन्होंने मालवीय नगर स्थित सीएंडएफ से 1032 पेटियों का आर्डर बुक किया था। एक्सपायरी डेट से पहले वे 105 पेटियों की बिक्री कर चुके हैं। जब्त माल की कीमत लगभग 13.66 लाख है।
ड्रमों में भरी शराब बनाने की सामग्री नष्ट कराई
आबकारी अमले ने रायसेन रोड स्थित छावनी पठार में छापामार कार्रवाई कर गीताबाई रायसिख के घर से करीब 12 लीटर हाथभट्टी शराब सहित सौ-सौ लीटर के सात बड़े ड्रमों में भरकर डिस्टिलेशन के लिए फर्मेंट की जा रही लिक्विड गुड़ लाहन बरामद की गई। इसे नष्ट कर दिया गया। गौरतलब है कि लहान को जमीन में गाड़ दिया जाता है।