कॉलेजों ने एडमिशन दिए बिना फर्जी तरीके से हासिल कर ली 50 करोड़ की स्कॉलरशिप; इंदौर के 21 सहित संभाग के 37 कॉलेज जांच के दायरे में

Posted By: Himmat Jaithwar
8/27/2020

इंदौर के 21 सहित संभाग के 37 कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) कोर्स की स्कॉलरशिप में गड़बड़ी की शिकायत हुई है। इस पर प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है। साथ ही स्कॉलरशिप मामले को देख रहे आदिम जाति कल्याण विभाग के अफसर बीके श्रीमाली को हटा दिया है।

जांच कमेटी में सीईओ स्मार्ट सिटी अदिति गर्ग, ओल्ड जीडीसी के प्रोफेसर एमडी सोमानी और स्मार्ट सिटी के संयुक्त संचालक तेरसिंह बघेल हैं। संभाग के 37 कॉलेजों पर करीब 50 करोड़ की फर्जी तरीके से स्कॉलरशिप वसूलने का आरोप है।

आरोप है कि करीब दस कॉलेजों ने छात्रों को एडमिशन दिए बिना ही फर्जी तरीके से स्कॉलरशिप के लाखों रुपए हासिल कर लिए। चूंकि राशि छात्रों के अकाउंट में आती है, इसलिए कुछ लोगों को छात्र बनाकर उनके दस्तावेज पेश किए गए, जबकि कुछ कॉलेजों में छोटी-मोटी गड़बड़ की बात सामने आई है।



Log In Your Account