मां ने जिस बेटे के लिए रखा था संतान सप्तमी व्रत, उसने युवती के साथ एक ही फंदे पर लगा ली फांसी

Posted By: Himmat Jaithwar
8/26/2020

शिवाजी नगर स्थित खाली पड़े आई-टाइप क्वार्टर में अंकुर चेस एकेडमी के मैनेजर और बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर मंगलवार सुबह खुदकुशी कर ली। दोनों के शव किचन में एक ही फंदे पर लटके मिले हैं। एमपी नगर पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। मैनेजर घर का इकलौता बेटा था। मंगलवार को मां ने उसके लिए संतान सप्तमी का उपवास रखा था।

बाएं और के कमरे में युवती रहती थी, दाएं तरफ के आखिर के दूसरे कमरे में युवती और युवक ने लगा ली फांसी।
बाएं और के कमरे में युवती रहती थी, दाएं तरफ के आखिर के दूसरे कमरे में युवती और युवक ने लगा ली फांसी।

झुग्गी 48, शिवाजी नगर निवासी 21 वर्षीय उमेश रायकवार अंकुर चेस एकेडमी में मैनेजर थे। साथ ही वे बीसीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई भी कर रहे थे। उमेश यहां दो बहनों सुनीता, ज्योति और माता-पिता के साथ रहते थे। सोमवार को उमेश के दोस्त के पिता का पारुल अस्पताल में ऑपरेशन हुआ। ज्योति ने बताया कि मंगलवार सुबह 7 बजे उमेश ने कहा- दीदी चाय बना दे, मैं अस्पताल में चाय देकर आता हूं। इसके बाद वह चाय लेकर घर से निकल गया। करीब आठ बजे मां ने पूजा के लिए उसे बुलाने के लिए कहा तो ज्योति ने कॉल किया जो उमेश ने रिसीव नहीं किया।

दुपट्‌टे बांधकर बनाया फंदा
ज्योति ने उमेश के दोस्त कमल शर्मा से पूछा। कमल की बहन चित्रा को फोन किया तो उसने भी कॉल रिसीव नहीं किया। चित्रा पड़ोस में किराए से रहती थी। साढ़े आठ बजे चित्रा के पड़ोस वाले खाली मकान में ताला नजर नहीं आया। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो किचन का दरवाजा भी अंदर से बंद था। ये दरवाजा तोड़ा तो उमेश और चित्रा फंदे पर लटके मिले। उन्होंने दो दुपट्‌टों को एक में बांधकर फांसी लगा ली थी।

भाई के साथ रहती थी चित्रा
चित्रा यहां भाई के साथ रह रही थी। उसके पिता दौलतराम बुदनी में किसानी करते हैं। दोनों फंदे से उतारकर परिजन पारुल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बीसीए का कोर्स करवा रहे थे पिता
ज्योति ने बताया कि पापा पुताई का काम करते हैं। इसके बाद भी उसे माखनलाल विवि से बीसीए का महंगा कोर्स करवा रहे थे, ताकि आगे चलकर वह माता-पिता का सहारा बने।

मां से बहस के बाद बेटे ने कर ली खुदकुशी
इधर, कोलार स्थित अविनाश अपार्टमेंट में 32 वर्षीय राहुल जोशी ने सोमवार रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। टीआई सुधीर अरजरिया के मुताबिक पिता के निधन के बाद राहुल अपनी बुजुर्ग मां के साथ ही रहते थे। पेशे से इलेक्ट्रीशियन राहुल अक्सर शराब पीते थे। सोमवार रात वे शराब पीकर घर पहुंचे तो मां ने उसे फटकार लगाई। बहस के बाद राहुल कमरे में चले गए। रात करीब साढ़े 11 बजे मां ने बेटे का शव फंदे पर लटका देख शोर मचाया। मौके पर पहुंची कोलार पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।



Log In Your Account