कल तक संभावना व्यक्त की जा रही थी कि इंदिरा सागर बांध के गेट नहीं खाेलने पड़ेंगे, लेकिन साेमवार रात बांध में तेजी से पानी बढ़ने लगा। मंगलवार सुबह 8 बजे जलस्तर 261.06 मीटर दर्ज किया गया। शाम 4 बजे 261.13 मीटर जलस्तर पहुंचने पर बांध के छह गेट खाेलने पड़े। सभी आठाें मशीनाें से एक हजार मेगावाट बिजली बनाई जा रही है। इंदिरा सागर बांध प्रमुख अनुराग सेठ ने बताया बांध में कालीमाचक, छाेटी तवा, दताैनी सहित 11 सहायक नदियाें का पानी मिलता है। रात 11 बजे सूचना मिली कि बांध में पानी बढ़ रहा है। मंगलवार शाम 4 बजे लेवल 261.13 मीटर हाेने पर छह गेट आधा-आधा मीटर तक खाेलने पड़े। साेमवार शाम के बाद लाेकल एरिया में बारिश हाेने से बांध में पानी आया।
ओंकारेश्वर बांध के 1 गेट से छाेड़ रहे पानी
ओंकारेश्वर बांध के जीएम (सिविल) नरेश चेलानी ने बताया मंगलवार शाम 7 बजे तक बांध का जलस्तर 193.96 मीटर था। फिलहाल एक गेट खोल पानी छोड़ रहे हैं। इंदिरा सागर बांध से भी पानी छोड़ा जा रहा है। वहां से और कितना पानी छोड़ा जाएगा, इसी पर ओंकारेश्वर बांध की स्थिति निर्भर करेगी।