नकली ऑयल की फैक्ट्री पर छापा, 15 साल से चल रहा था कारोबार, 7 हजार लीटर ऑयल जब्त

Posted By: Himmat Jaithwar
8/26/2020

नगर में पिछले दो दिन से चल रही कार्रवाई के बीच पुलिस ने मंगलवार को नकली ऑयल बनाकर बेचने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री में 7 हजार लीटर नकली ऑयल और नामी कंपनियों का खाली पैकिंग मैटेरियल भी मिला है। पुलिस ने टाटा, सर्वो, केस्ट्रॉल सहित अन्य कंपनियों के अधिकारियों की मौजूदगी में फैक्ट्री की गोदाम खुलवाई और नकली उत्पादों का बारीकी से मुआयना किया। जब्त किए गए स्टाक में केस्ट्रॉल, सर्वो व टाटा कंपनी का 20 लीटर पैक बाल्टी, रिलायंस की डॉक्टर फिक्सिट के सैकड़ों कार्टूनों में हजारों लीटर तैयार पैक मटेरियल मिला है।

कबाड़ियों और मैकेनिकों की दुकानों में खाली हुए नामी कंपनी के एक लीटर पैकिंग के डिब्बे भी गोदाम में मिले हैं। आरोपी यह खाली डिब्बे तीन से चार रुपए में खरीद लेता था और नकली ऑयल पैक कर सौ रुपए में बेचता था। पुलिस ने आरोपी बालाजी वार्ड निवासी विनोद जैन चंद्रभान जैन पर धारा 481, 482, 483, 486, 487, 488, 489, 420 व कॉपी राइट एक्ट की धारा 51ए, 52, 53, 56, 63, 65, 68 ए के तहत मामला दर्ज किया है।

व्यापारी ने दिल्ली में जाकर सीखी थी नकली ऑयल को पैक करने की तकनीक
केस्ट्रॉल कंपनी के सेल्स अधिकारी अमित जग्गी, इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के विपणन प्रबंधक विनय कुमार सिंह, हटा एसडीओपी नितेश पटेल, नगर निरीक्षक राजेश बंजारे, उप निरीक्षक प्रदीप चौधरी और एएसआई मेहताब सिंह पटेरा मार्ग पर स्थित महर्षि विद्या मंदिर के बाजू में संचालित नकली ऑयल गोदाम पर पहुंचे।

नामी कंपनियों के अधिकारियों ने मौके पर प्राप्त हुए नकली उत्पाद की सूची तैयार की। अधिकारियों के सामने आरोपी विनोद जैन ने 1 हजार लीटर की टंकी से 1 लीटर, 5 लीटर, 7.30 लीटर और 10 लीटर नकली ऑयल की पैकिंग के तरीके बताए। पुलिस के सामने उसने बताया कि वह किस तरह नकली उत्पाद पर स्टीकर चिपका उन्हें हूबहू असली बना देता था। इसका भी कंपनियों के अधिकारियों ने वीडियो तैयार किया है। आरोपी के पास से 14 लाख 50 हजार की सामग्री जब्त की गई है।

कई महीनों से हटा में बेच रहे थे नकली ऑयल
आरोपी विनोद जैन ने अधिकारियों को बताया कि ऑयल पैकिंग की उन्होंने दिल्ली में ट्रेनिंग ली थी। पिछले कई महीनों से हटा में नकली ऑयल बेच रहे थे। सप्लाई भी हटा के अलावा पन्ना, कटनी, जबलपुर, दमोह और सागर आदि जिलों में करते थे। कार्रवाई के दौरान हजारों की संख्या में खाली डिब्बे, ढक्कन और कंपनियों के स्टीकर बरामद हुए हैं।

ऑयल पैक बाल्टी, मशीन व कई रंगों के पैकेट बरामद
जांच के दौरान सर्वाधिक मात्रा में भवनों के लीकेज को सुधारने में प्रयुक्त होने वाला रिलायंस कंपनी का डॉक्टर फिक्सिट का तैयार किया गया नकली माल बरामद हुआ है। गोदाम में ही डिब्बे और ऑयल की बाल्टी पैक करने की मशीन, पानी की मशीन और कई रंगों के पैकेट भी बरामद हुए हैं। दिल्ली में सरदार के यहां पर काम सीखने गया था। 15 साल से यह काम कर रहा था।

ऑयल कंपनी के अधिकारियों के प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी विनोद जैन और उससे ऑयल खरीदने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -राजेश बंजारे, टीआई

विदिशा और भोपाल से बुलाता था ऑयल
आरोपी विनोद जैन ने बताया कि वह 50 रुपए प्रति लीटर में दो सौ लीटर की पैकिंग में ऑयल विदिशा, भोपाल सहित अन्य स्थानों से मंगाता है और जिस कंपनी का ऑयल जिस रंग में ओरिजिनल में बाजार में बिकता है, उसी रंग का ही नकली ऑयल तैयार कर बाजार में बेच देता था। बताया कि केस्ट्रॉल का 40 नंबर ऑयल बाजार में 340 रुपए लीटर में विक्रय होता है, वह दुकानदार को 100 रुपए लीटर में देता है और दुकानदार उसे डेढ़ सौ से लेकर 300 रुपए तक में बेच देता है। इसी प्रकार सर्वो 7 लीटर की बाल्टी जिसकी बाजार में बिक्री पंद्रह सौ रुपए है, वह दुकानदार को 600 रुपए में आसानी से उपलब्ध करा देता है। इसी प्रकार टाटा कंपनी का यूरिया जो बाजार में ओरिजिनल 830 सौ से 1000 रुपए में उपलब्ध है वह दुकानदार को 500 और 400 रुपए में उपलब्ध करा देता है।



Log In Your Account