शहीद मनीष की पार्थिव देह को सेना के विशेष विमान से लाए भोपाल, आज सुबह 8.30 बजे तक खुजनेर लाएंगे, राजकीय सम्मान से दी जाएगी विदाई

Posted By: Himmat Jaithwar
8/26/2020

खुजनेर की माटी के लाल भारत माता के सपूत अमर शहीद मनीष विश्वकर्मा (कारपेंटर) की पार्थिव देह बुधवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे खुजनेर लायी जाएगी। वे बारामूला में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर तक शहीद मनीष की पार्थिव देह भोपाल पहुंची है। रात में आर्मी अस्पताल की मर्चुरी में रखा जाएगा। सुबह भोपाल से पार्थिव देह लेकर वाहनाें से रवाना हाेंगे, हमारी गाडिय़ां साथ में रहेंगी। खुजनेर में पार्थिव देह काे उनके घर पर लाया जाएगा। यहां सेना अाैर पुलिस के जवान उन्हें सलामी देंगे। इसके बाद नगर में उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह के मुताबिक सुबह लगभग छह बजे भोपाल से रवाना होंगे। शहीद मनीष की पार्थिव देह खुजनेर सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक पहुंच जाएगी। दोपहर 12 बजे तक मुक्तिधाम पहुंचेगी अंतिम यात्रा: निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सेना के विशेष विमान से शहीद का शव मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे भोपाल लाया गया। बुधवार सुबह 6 बजे भोपाल सड़क मार्ग से नरसिंहगढ़ होते हुए बोड़ा पचोर मार्ग से सुबह शहीद के घर खुजनेर पहुंचने की संभावना है। लगभग एक घंटे अंतिम विदाई के रीति रिवाज के बाद अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी।

स्वागत के लिए कोटा से 5 क्विंटल फूल मंगाए, कदम-कदम पर होगी पुष्पवर्षा, गली-गली में गूंजेंगे शहीद के जयकारे
शहीद मनीष के जाने का गम तो सभी को है, लेकिन क्षेत्र सहित जिलेभर का बच्चा-बच्चा मनीष की अंतिम यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुटा हुआ है। सब अपने अपने स्तर से श्रद्धांजलि दे रहे हैं, कोई अपनी प्रोफाइल पर तो कोई अपने स्टेटस पर इस लाल की तस्वीर लगाकर अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहा है। बुधवार को निकलने वाली अंतिम यात्रा को लेकर भी बड़े स्तर पर तैयारियां की गयी हैं। मार्गों, चौक, चौराहों पर मनीष के जयकारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं। मुक्तिधाम पर विशेष द्वार बनाया गया है। अंतिम यात्रा के दौरान मनीष के सम्मान में कदम-कदम पर पुष्पवर्षा की जाएगी। इसके लिए पांच क्विंटल से अधिक फूल मंगवाए गये हैं। नप अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि शहीद मनीष की अंतिम यात्रा के दौरान घरों की छतों पर से लाेग पुष्पवर्षा करेंगे। इसके लिये कोटा से पांच क्विंटल फूल मंगवा करके रख लिये हैं।

सीएम के आने की संभावना, मगर पुष्टि नहीं
मप्र शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहीद के अंतिम दर्शन के लिए यात्रा में शामिल होने बुधवार को खुजनेर पहुंच सकते हैं, मंगलवार को दिनभर सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चाएं चलती रहीं, उधर खुजनेर में हेलिपेड बनाने की बात भी सामने आई, लेकिन देर शाम कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि उनके पास सीएम के आने को लेकर कोई सूचना नहीं है।

प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने लिया तैयारियां का जायजा

मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने तैयारियों की स्थिति देखी। डेढ़ किलोमीटर तक के मार्ग का मुआयना किया। मुक्तिधाम में अंत्येष्टि के लिए व्यवस्था बनाते साथ ही आमजन भी शोकसभा सुना सकें इसलिए लाउडस्पीकर लगवाने के निर्णय लिया।

दीनदयाल चौराहे से शुरू होगी अंतिम यात्रा
जानकारी के मुताबिक अंतिम यात्रा दीनदयाल चौराहे से प्रारंभ होेगी। डीजे एवं बैंडबाजे पर राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीत बजेंगे। लगभग डेढ़ किलोमीटर की अंतिम यात्रा तय कर मुक्तिधाम पहुंचेगी। पूर्व विधायक अमरसिंह यादव ने बताया कि देश की रक्षा करते हुए मनीष विश्वकर्मा आतंकवादियों की हरकत के कारण हमारे नगर का सैनिक शहीद हो गया है, उनके सम्मान में क्षेत्र की जनता अंतिम यात्रा में कोई कमी नहीं रखेगी। पूरे नगर को अमर शहीद मनीष के सम्मान में बैनर एवं पोस्टर से हर वर्ग ने सजाया है।

100 बाइकों के साथ क्षेत्र के युवा पचोर में करेंगे अगवानी
क्षेत्र के युवा पचोर पॉलिटेक्निक चौराहे से 12 किलोमीटर बाइक रैली के साथ देश भक्ति से ओतप्रोत नारे लगाते हुए शहीद के घर तक सेना के वाहन के आगे आगे चलकर लाएंगे। पूरा बाज़ार बन्द रखते हुए अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि आसपास के गांव एवं नगर से लगभग 20 हजार लाेगाें के पहुंचने की संभावना है।



Log In Your Account