डीजीजीआई ने आरोपी ही नहीं बनाया, टैक्स घोटाले में फरार नितेश को अग्रिम जमानत

Posted By: Himmat Jaithwar
8/26/2020

अरबों रुपए के टैक्स घोटाले में फरार चल रहे नितेश वाधवानी को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई। जब आदेश के आधार पर परिजन अपर सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत लेने पहुंचे तो पता चला कि डीजीजीआई ने उसे इस घोटाले में आरोपी ही नहीं बनाया है। उससे पूछताछ करने के बाद उसे आरोपी बनाया जा सकता है। न्यायालय ने परिजन और वकीलों को लौटा दिया।
पिछले दिनों किशोर वाधवानी सहित नितेश को भी 10 लाख रुपए के मुचलके पर जमानत का लाभ मिला था। नितेश ने आदेश के बाद सरेंडर नहीं किया, उसे गिरफ्तार भी नहीं किया गया, जबकि जमानत आदेश सामने आने पर कोर्ट ने जमानत दिए जाने के आदेश दिए थे। सोमवार को इस आदेश के आधार पर परिजन जमानत लेने पहुंचे तो यह जानकारी सामने आई। डीजीजीआई ने बताया कि उसे पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था। उसके सहित कुछ और लोग भी नदारद हैं। उसके सामने नहीं आने और डीजीजीआई द्वारा आरोपी नहीं बनाए जाने पर आदेश का पालन नहीं हो पाया। उसके सरेंडर या गिरफ्तार होने के बाद ही अग्रिम जमानत आदेश का लाभ मिलेगा।



Log In Your Account