वित्त मंत्री और अमेरिकी फेड रिजर्व के उठाए कदमों के बावजूद देश के बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 511 अंक और निफ्टी 141 पॉइंट ऊपर

Posted By: Himmat Jaithwar
3/25/2020

मुंबई. मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार बुधवार को भी बढ़त के साथ खुले। हालांकि, शुरुआती आधे घंटे के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव आने लगा। अभी सेंसेक्स 542.44 अंक ऊपर 27,216.47 पर और निफ्टी 153.95 पॉइंट ऊपर 7,955.00 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले मंगलवार को कुछ समय के लिए बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। हालांकि, सेंसेक्स 692.79 अंकों की बढ़त के साथ 26,674.03 पर और निफ्टी 190.80 अंकों की बढ़त के साथ 7,801.05 पर कारोबार खत्म करने में सफल रहे थे।

मंगलवार को डाउ जोंस 11.37% और एसएंडपी 9.38% ऊपर चढ़े
मंगलवार को अमेरिकी बाजार के साथ दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाउ जोंस 11.37 फीसदी की बढ़त के साथ 2112.98 अंक ऊपर बंद हुआ। इसी तरह अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 8.12 फीसदी बढ़त के साथ 557.18 अंक और एसएंडपी 9.38 फीसदी बढ़त के साथ 209.93 पॉइंट ऊपर चढ़कर बंद हुए। चीन के बाजार शंघाई कम्पोसिट में भी 1.70 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ये 46.25 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को इन बाजारों में गिरावट रही थी।

21 दिन तक देशभर में लॉकडाउन
कोरोनावायरस के संक्रमण को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन तक देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की है। यानी 14 अप्रैल तक 130 करोड़ से ज्यादा आबादी अपने घरों में ही रहेगी। मोदी ने कहा- निश्चित तौर पर लॉकडाउन की आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन, एक-एक भारतीय के जीवन, आपके परिवार को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है। हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें। अभी के हालात को देखते हुए देश में लॉकडाउन 21 दिन का होगा। अगर 21 दिन नहीं संभले तो देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा।

आम आदमी के लिए सरकार की तरफ से राहत के 4 कदम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मौजूदा हालात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगले तीन महीने तक किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त को भी खत्म कर दिया गया है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने और पैन-आधार लिंक करने की तारीख भी 30 जून तक बढ़ा दी गई है।

3 महीने तक किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज नहीं लगेगा

खातों में मिनिमम बैलेंस रखना भी जरूरी नहीं

आईटीआर रिटर्न फाइल करने की तारीख भी 30 जून तक बढ़ाई गई

पैन-आधार लिंक करने की तारीख भी 30 जून तक बढ़ाई गई



Log In Your Account