ऑनलाइन पेमेंट और शादी का झांसा देकर बदमाशों ने एक कोरोना योद्धा नर्स शिफा खान से 97 हजार 830 रुपए ठग लिए। उसने दोनों मामलों की शिकायत डीआईजी से की है। नर्स ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोविड की लगातार ड्यूटी कर उसने रुपए जुटाए थे। उसे अभी बहन की फीस भी भरना है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। नर्स ने बताया 14 अगस्त को वह माणिक बाग स्थित साइबर कैफे में एम्स की परीक्षा का फॉर्म भरने गई थी। कैफे संचालक ने 10 रुपए गूगल पे से जमा करने के लिए कहा, लेकिन प्रोसेस करने के बाद भी पैसे जमा नहीं हुए। उसने कैफे संचालक से शिकायत की। संचालक ने उसे गूगल पे के कस्टमर केयर का नंबर दिया। उस नंबर पर फोन करने पर, कॉल रिसीव करने वाले ने उसे एक लिंक भेजी और उसे डाउनलोड कर पेमेंट करने को कहा। जैसे ही लिंक क्लिक की तो अचानक खाते से 65 हजार 997 रुपए कट गए। ऐसे ही संगम डॉट कॉम पर शादी का झांसा देकर शरीक खान नाम के युवक ने उससे 311833 रुपए ठग लिए।