इंदौर में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार रात परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के राजकुमार मंडी में एक युवक पर एक हजार रुपए के लेन-देन के विवाद में चाकू से हमला कर दिया गया। युवक की हालत गंभीर है। युवक माैसी के यहां से खाना खाकर लाैट रहा था।
युवक पर कंधे के पास चाकू से वार किया गया।
घायल अपनी मौसी के घर खाना खाने गया था। रात में वह घर लाैट रहा था। मंडी के पास से जैसे ही गुजरा, वहां माैजूद विशाल ने देख लिया। उसने राेककर रुपए वापस मांगे। इसके बाद वह विवाद करने लगा। कुछ ही देर में विशाल ने चाकू से दाे-तीन वार कर दिए। हमले में घायल व्यक्ति काे एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। परिजनाें ने बताया कि आराेपी से 10 हजार रुपए उधार लिए थे। 9 हजार रुपए दे दिए थे, एक हजार रुपए और देने बाकी थे।