गुना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले में एक बच्ची के सिर में कीड़े पड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि दर्द से बच्ची दिन रात तड़प रही है लेकिन उसका इलाज नहीं हो पा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बच्ची गरीब परिवार से आती है। यही कारण है कि उसके घरवाले किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। कुछ दिन पहले बच्ची की मां उसका इलाज करवाने के लिए जिले के सरकार अस्पताल में पहुंची थी। वहां पर सर्जिकल वार्ड नंबर 3 में भर्ती कराया गया था। हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
ट्वीट कर मांगी मदद
20 अगस्त को समाजसेवी नदीम कंट्रोल ( social worker Nadeem control) ने ट्वीट कर पीड़ित बच्ची की मदद करने की अपील की। नदीम के ट्वीट को रिट्वीट कर कांग्रेस सांसद और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मदद का भरोसा दिया।
दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि गुना जिला चिकित्सालय में यदि यह हालात हैं तो हम सब के लिए चिंता का विषय है। यदि इस बच्ची के माता-पिता चाहें तो भोपाल में मेरे कार्यालय में सम्पर्क करें। मैं इलाज करवाऊंगा।