पंचतत्व संरक्षण समिति ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी मिट्टी से बनी 1700 गणेश प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण किया। साथ ही लोगों को घर घर जाकर प्रतिमाएं भेंट की। समिति ने लॉक डाउन का पालन करते हुए जय स्तंभ चौक पर रेस्ट हाउस के पास नपा के टीनशेड में भारी बारिश के बीच किया। भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादोन, विधायक लीना जैन, जनपद प्रशासकीय समिति अध्यक्ष अंजली यादव, संरक्षक सतपाल तनवानी, मिथलेश श्रीवास्तव, रितुज ऐलिया, देवेंद्र यादव, गोविंद पटेल, सुनील बाबू पिंगले, पूनम तिवारी ने नागरिकों को मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया। इस कार्यक्रम के पश्चात जितनी प्रतिमाएं शेष थी उनको घर घर जाकर वितरण किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम से लोगों में नई जागृति लाने का प्रयास किया। समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। साथ ही पंचतत्व की गतिविधियों से अवगत कराया। इस मौके पर विजय सोलंकी, प्रमोद सिंह राजपूत, अमान सिंह राजपूत, मनोज नगीना, मनोज राठौर, आकाश जैन, जगदीश व्यास, विजय अरोरा, धीरेंद्र सिकरवार आदि उपस्थित रहे।