यात्री बाेले - ब्रेक लगते ही बस औंधी हुई, संभलकर देखा तो किसी का हाथ कटा था, किसी का पैर.. सामान दूर तक खेत में बिखरा पड़ा था

Posted By: Himmat Jaithwar
8/23/2020

उत्तर प्रदेश के इटावा से गुजरात जा रही एक यात्री बस उज्जैन के समीप कायथा में पलटी खा गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो जबकि 30 के करीब यात्री घायल हो गए। इनमें से 5 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद बस में घायल यात्री दर्द से चीख रहे थे। किसी का हाथ कट चुका था तो किसी का सिर और पैर लहूलुहान था। बस के कांच टूट कर यहां वहां बिखरे थे। कुछ यात्रियों के शरीर में घुस गए थे। यात्रियों का सामान बस में बिखरने के साथ ही खेत में दूर तक पड़ा हुआ था।

बस को सीधा करते समय भी सामान खिड़की से गिरता रहा।
बस को सीधा करते समय भी सामान खिड़की से गिरता रहा।

बस सवार महिला संतोषी ने बताया कि बस में 100 से कम लोग सवार थे। यह इटावा से अहमदाबाद जा रही थी। 20 से 25 लोग ऐसे थे, जिन्हें गंभीर चोट आई है। बाकी कई यात्री भी घायल हुए हैं, लेकिन उन्हें मामूली चोट आई है। संतोषी ने बताया कि हादसे के बाद बस सवार लोग दर्द से चीख रहे थे। मदद की गुहार लगा रहे थे, किसी के पैर में गंभीर घाव था तो किसी के सिर में... किसी का हाथ कट चुका था तो किसी का पैर लहूलुहान था। उन्हाेंने बताया कि मैं उस समय जाग रही थी, मेरा फोन कॉल ऑन था। अचानक मुझे झटका लगा, संभवत: वनवे होने से गाड़ी राॅन्ग साइड से जा रही थी, अचानक ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया और गाड़ी पलट गई। शायद बारिश की वजह से गाड़ी फिसली हो या फिर ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई हो... पता नहीं क्या हुआ, लेकिन बस के पलटने के बाद बस चीख-पुकार थी।

बस में सवार यात्री ने बताई हादसे की कहानी।
बस में सवार यात्री ने बताई हादसे की कहानी।

रात 3 से सवा 3 बजे के करीब हुआ हादसा
टीआई प्रदीप सिंह राजपूत ने कहा कि रात 3 से सवा 3 बजे की घटना है संभवत: ड्राइवर को नींद लग गई, जिसके बाद हादसा हुआ है। हादसे में दो की मौत हुई है। इसमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई। पांच से छह लोगांे को ज्यादा चोट आई है, जबकि 20 से 25 लोगों को मामूली चोट आई है। इनमें से ज्यादातर यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये सभी रुटीन यात्री थे।

हादसे के बाद पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया।
हादसे के बाद पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया।

ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार बस उत्तर प्रदेश के इटावा से चलकर गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। बस यूपी 83 बीटी 0141 अपनी क्षमता से ज्यादा यानी 60 से अधिक यात्रियों को लेकर अहमदाबाद के लिए दाैड़ रही थी। देर रात करीब 3, सवा 3 बजे उज्जैन के कायथा पहुंची ही थी कि बारिश के चलते ड्राइवर गफलत में संभवत: रोड को समझ नहीं पाया और तेज गति से आती हुई बस पलटी खाकर रोड से फिसल कर खेत में पलट गई। पुलिस के अनुसार बस में सवार सभी यात्रियों में से 30 के करीब यात्रियों को चोट आई है। घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से बस को रोड से हटाकर रास्ते को खुलवाया। वहीं, घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचाया।, जिन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया।
पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया।



Log In Your Account