अवैध शराब जप्त, पुलिस कर रही लगातार कार्यवाही

Posted By: Himmat Jaithwar
8/21/2020

सिंगरौली, (संदीप तिवारी)। अवैध शराब के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब बेचते हुए 4 लोगों को पुलिस ने गिफ्तार किया है।
पुलिस को अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थानों पर दबिश दी, जिसमें 4 घरों से करीब 50 लीटर महुआ शराब एवं बड़ी मात्रा में महुआ वाहन बरामद हुआ। जिस पर शराब रखने वाले सुखराम साकेत संजय कुमार रामवृक्ष एवं सरिता साकेत के खिलाफ 34 क आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया
 थाना प्रभारी मोरवा द्वारा पिछले 3 दिनों में अलग-अलग स्थानों डुमरिया टोला, महदैया पडरी, गैस गोदाम चटका से संतोष, रमेश, बूअली, बैगा, पार्वती, विजय जयसवाल, राम प्रसाद सिंह आदि लोगों से 100 लीटर से अधिक हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई है 
       आज की गई कार्रवाई में प्रधान आरक्षक डी एन सिंह, संतोष सिंह, अरविंद चौबे राजवर्धन सिंह, जयराम गुप्ता आरक्षक संजय परिहार विष्णु रावत शामिल थे।



Log In Your Account