मध्य प्रदेश आज 50 हजार कोरोना संक्रमितों वाला देश का 15वां राज्य बन जाएगा; कोरोना से जीत पर परिवार ने वार्ड में मनाया जश्न

Posted By: Himmat Jaithwar
8/21/2020

मध्य प्रदेश में सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है। 24 घंटे में 1293 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। साढ़े चार महीने में एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। इस दौरान 12 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया। शुक्रवार को सुबह राजधानी भोपाल में 151 नए केस सामने आए, वहीं 24 घंटे में यहां पर 4 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।

मध्य प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा अब 50 हजार के नजदीक पहुंच गया है। अब 49634 संक्रमित हो गए हैं। राज्य में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार कर जाएगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश भी उन 15 राज्यों के क्लब में शामिल हो जाएगा, जिनके यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार हो चुकी है। राहत वाली बात ये है कि राज्य रिकवरी रेट में देश में 10वें नंबर पर है।

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में कोविड केयर वार्ड से तेंदुपत्ता तोड़ने वाले 7 मजदूरों डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्हें आइसोलेट किया गया था।
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में कोविड केयर वार्ड से तेंदुपत्ता तोड़ने वाले 7 मजदूरों डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्हें आइसोलेट किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 10782 है। इससे पहले बुधवार को राज्य में एक हजार से कम 976 मामलों की पुष्टि हुई थी। बुधवार को कोरोना वायरस की वजह से 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इन आंकड़ों के बीच जिलों में टेस्टिंग कम होने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों पर नाराजगी जताई थी।

सबसे अच्छा रिकवरी रेट भिंड का, सबसे खराब सिंगरौली में
राज्य में सबसे ज्यादा 50.8% एक्टिव केस सिंगरौली में हैं। यहां 299 केस आ चुके हैं। इनमें से 152 का इलाज चल रहा है। रिकवरी रेट सबसे अच्छा भिंड का है। यहां 95.5% मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में कुल 534 केस आए। इनमें से 510 मरीज ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण की दर 7.5% सीहोर में हैं। इसका मतलब यहां 100 लोगों की जांच करने पर 6 से 7 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। यहां कुल 524 केस आए हैं। इनमें से 154 एक्टिव केस हैं।

मध्य प्रदेश का रिकवरी रेट 75 फीसदी से ज्यादा।

इन जिलों में सुधार की जरूरत
इंदौर जिले में 179, भोपाल में 151, ग्वालियर में 96, जबलपुर में 91, सागर में 25, खरगौन में 24 कोरोना के नए केस सामने आए थे। इसमें टीकमगढ़ जिले में करोना की पॉजिटिव दर 10.19 है। वहीं हरदा की 18 फीसदी है। सीएम शिवराज ने निर्देश दिया कि इन जिलों पर खासा ध्यान दिया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ जिलों में टेस्टिंग की संख्या बेहद कम है, उसे भी बढ़ाया जाए।

कोरोना को मात देने की खुशी में जमकर नाचे कोरोना वॉरियर
कटनी में कोरोना को हराने की खुशी में एक परिवार के आठ सदस्यों को डिस्चार्ज किया गया। इस खुशी में सभी लोगों ने वार्ड में जमकर डांस किया। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। असल में इस परिवार के आठों सदस्य पॉजिटिव आने पर जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे। परिवार के सदस्य डिस्चार्ज हुए तो घर जाने से पहले वार्ड में ही बॉलीवुड संगीत पर जमकर नाचे और खुशी-खुशी घर के लिए रवाना हुए।



Log In Your Account