रिलायंस जियो का बड़ा एलान, Free में मिलेगा 10Mbps तक की स्पीड वाला इंटरनेट

Posted By: Himmat Jaithwar
3/25/2020

कोरोना वायरस के कारण तमाम शहरों में लॉकडाउन हो गया है जिसके बाद अधिकतर लोग अपने घरों से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें इंटरनेट की जरूरत हो रही है। लोगों की इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने जियो फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए बड़ा एलान किया है।

रिलायंस जियो ने #CoronaHaaregaIndiaJeetega अभियान चलाया है जिसके तहत लोगों को बिना शुल्क को लोगों को इंटरनेट की बेसिक सुविधाएं दी रही है। कोरानाहारेगाइंडियाजीतेगा अभियान के तहत रिलायंस जियो अपने ग्राहकों फ्री में 10एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट देने का एलान किया है।

खास बात यह है कि 10एमबीपीएस तक की स्पीड के लिए कंपनी किसी तरह का कोई शुल्क नहीं ले रही है, लेकिन यह सेवा सिर्फ उन्हीं इलाकों में मिलेगी जहां पर जियो फाइबर पहले से मौजूद है। वैसे तो जियो फ्री में 10एमबीपीएस स्पीड तक की इंटरनेट सेवा फ्री में दे रही है, लेकिन राउटर के लिए आपको पैसे देने होंगे।

कंपनी ने कहा है कि वाई-फाई राउटर के लिए मामूली शुल्क लिया जाएगा जो कि रिफंडेबल होगा। फ्री सेवा फिलहाल सिर्फ नए ग्राहकों के लिए ही है। वहीं मौजूदा ग्राहकों को कंपनी डबल डाटा ऑफर दे रही है जिसके तहत मौजूदा रिचार्ज पर प्लान पर पहले के मुकाबले दोगुना डाटा मिलेगा। डबल डाटा ऑफर सभी ब्रॉडबैंड प्लान पर लागू होगा।

कंपनी ने कहा है कि वाई-फाई राउटर के लिए 2,500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा जिसमें से 1,500 रुपये रिफंडेबल होगा। फ्री सेवा फिलहाल सिर्फ नए ग्राहकों के लिए ही है। वहीं मौजूदा ग्राहकों को कंपनी डबल डाटा ऑफर दे रही है जिसके तहत मौजूदा रिचार्ज पर प्लान पर पहले के मुकाबले दोगुना डाटा मिलेगा। डबल डाटा ऑफर सभी ब्रॉडबैंड प्लान पर लागू होगा।



Log In Your Account