लगातार बारिश होने से सिंध नदी उफनी पचावली का पुराना पुल डूबा, देहरदा-ईसागढ़ मार्ग बंद

Posted By: Himmat Jaithwar
8/21/2020

शिवपुरी गुना जिले के आरोन के साथ ही कोलारस और बदरवास क्षेत्र में बीते 24 घंटे में भारी बारिश हाेने से इस सीजन में पहली बार सिंध नदी उफान पर आ गई है। इससे मड़ीखेड़ा बांध में 12 घंटे में 2 मीटर पानी बढ़ गया। वहीं देहरदा-ईसागढ़ रोड पर बना रियासतकालीन पचावली पुल बुधवार-गुरुवार की आधी रात से पानी में डूब गया। पुल पर 3 से 5 फीट ऊपर पानी बह रहा है, जिससे देहरदा-ईसागढ़ मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।

वहीं पचावली पर नया पुल अधूरा रहने से लोगों में नाराजगी है। अब जिले के खतौरा, रन्नौद और ईसागढ़ व अशोकनगर आने जाने वाले लोगों को 35 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।गुना जिले की आरोन तहसील में बीते 24 घंटे में 92 मिमी बारिश दर्ज की गई है। शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील में 63 मिमी व बदरवास में 46 मिमी बारिश हो जाने से सिंध नदी बुधवार-गुरुवार की रात 1.30 बजे उफान पर आ गई।

पचावली पुल 5 फीट तक डूब जाने से आवागमन बंद हो गया। गुरुवार शाम 6.30 बजे पुल पर 3 फीट ऊपर पानी बह रहा था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पचावली पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। उफान की वजह से नदी किनारे खेतों की फसलें डूब गईं हैं। वहीं भड़ौता गांव पर रपटा डूबने से खरैह-बीजरी गांव का सीधा आवागमन बंद हो गया है। इधर गोरा-टीला स्थित रपटे पर पानी रहने से पडोरा-खोड़ मार्ग भी बंद हो गया है। शिवपुरी शहर का गुरुवार को अधिकतम पारा 28 व न्यूनतम 24 डिग्री रहा।

देहरदा-अशोकनगर रोड को लेकर विधायक का सोशल मीडिया पर सवाल... दाे तीन दिन में मेंटेनेंस नहीं हुआ तो क्या हमें टोल देना चाहिए ?
भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में पचावली पुल को लेकर फेसबुक पर पाेस्ट डाली है। विधायक का कहना है कि पचावली पुल के निर्माण और देहरदा-अशोकनगर रोड के मेंटेनेंस के लिए मैंने संबंधित टोल ठेकेदार व पुल निर्माण के लिए ठेकेदार को 1 साल में पूरा प्रशासनिक सहयोग किया। इसके बाद भी ठेकेदार ने पुल का काम पूरा नहीं कराया, न सड़क की मरम्मत कराई। यदि अब 2-3 दिन के अंदर ठेकेदार मेंटेनेंस शुरू नहीं करता है तो क्या ऐसी स्थिति में हमें टोल देना चाहिए? निर्णय आप करें, मैं आपके साथ हूं।

औसत कोटे का 69.8% पानी गिरा
जिले में बीते 24 घंटे में 30.1 मिमी बारिश हुई है। जिले का सालभर की बारिश का औसत कोटा 816.3 मिमी है जबकि अब तक 569.9 मिमी बारिश हो चुकी है यानी औसत कोटे का 69.8 प्रतिशत पानी गिर चुका है। 20 अगस्त तक बीते साल से तुलना में 42.4 मिमी बारिश ज्यादा हो चुकी है।

मड़ीखेड़ा बाध में 342.70 मीटर पानी
सिंध नदी में उफान आने से मड़ीखेड़ा (अटल सागर) बांध का जल स्तर बढ़ गया है। गुरुवार की सुबह बांध का जल स्तर 340.70 मीटर था और रात 8 बजे बांध का जल स्तर 342.70 मीटर हो गया। 24 घंटे में बांध का जल स्तर 2 मीटर बढ़ गया है। सिंध नदी इसी तरह बहती रही तो जल्द ही बांध के गेट खोलना पड़ सकते हैं।

उफनता रपटा पार करते समय बाइक बहने लगी, गांव वालों ने बचाया
सिरसौद के पास सलैया गांव में नाले में उफान की वजह से रपटे के ऊपर पानी बह रहा था। एक युवक बाइक से रपटा पार करने की कोशिश करने लगा लेकिन तेज बहाव के कारण वह बाइक सहित बहने लगा। आसपास मौजूद ग्रामीण भागकर पहुंचे और युवक को बाइक सहित बचा लिया।

आगे क्या: अगले दो दिन तक हल्की बारिश होगी
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार शिवपुरी जिले में अगले दो से तीन दिन तक हल्की मध्यम बारिश होने के आसार हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश की आशंका नहीं जताई है।



Log In Your Account