आचार्य चाणक्य ने कई साल पहले अपनी चाणक्य नीति में जीवन से जुड़ी बातों का जिक्र किया था. ये बातें आज भी सफलता की कुंजी मानी जाती हैं. इन बातों पर आज भी भरोसा किया जा सकता है. चाणक्य कहते हैं कि 5 तरह के लोगों के पास पैसा यानी लक्ष्मी कभी नहीं रुकतीं. आइए जानते हैं उन 5 तरह के लोगों को बारे में...
> आचार्य चाणक्य अपनी नीति की किताब में लिखते हैं कि गंदे रहने वाले व्यक्ति के पास लक्ष्मी नहीं रुकती. लक्ष्मी का वास हमेशा साफ-सुथरे रहने वाले लोगों को पास ही होता है. मैले-कुचैले कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
> चाणक्य बताते हैं कि जो लोग मैले दांत वाले होते हैं, जो अपने दांतों की सफाई नहीं करते, उनके पास भी लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती.
> ज्यादा भोजन भी मनुष्य के लिए उपयुक्त नहीं माना गया. आचार्य अपने चाणक्य नीति में लिखते हैं कि अधिक भोजन करने वाले लक्ष्मी से वंचित रहते हैं, उनके पास भी लक्ष्मी नहीं ठहरती.
> एक कथन है, मीठी वाणी बोलिए मन का आपा खोए... आचार्य चाणक्य भी कहते हैं कि कठोर बोली बोलने वाले व्यक्ति के पास लक्ष्मी का वास नहीं होता. इसलिए हमें कड़वे वचन बोलने से बचना चाहिए.
> ऊषा काल यानी सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले सोने वाले व्यक्ति के पास भी लक्ष्मी नहीं ठहरती.