20 सितंबर को जारी हो सकती है बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना, 2-3 चरणों में हो सकती है वोटिंग: सूत्र

Posted By: Himmat Jaithwar
8/21/2020

पटना
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि 2-3 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि नवंबर का महीना खत्म होते-होते बिहार में चुनाव हो जाएंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि राष्ट्रपति शासन लगाकर बिहार में चुनाव कराने की जो आशंका जताई जा रही थी उसे खारिज किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग के बीच मंत्रणा चल रही है कि बिहार में वोटिंग दो-तीन चरणों में संपन्न कराए जाएं। ऐसे में आशंका है कि अगर दो-तीन चरणों में चुनाव होते हैं तो इसकी घोषणा में विलंब हो सकता है। 2015 के विधानसभा चुनाव की घोषणा 9 सितंबर को हुई थी। उस दौरान बिहार में छह चरणों में चुनाव हुए थे।

20 सितंबर तक अधिसूचना जारी होने का अनुमान
सूत्रों का कहना है कि चुनााव आयोग 20 सितंबर या इसी के आसपास की तारीख पर चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। कोरोना काल में वोटिंग प्रक्रिया कैसे निपटाई जाए इसकी एक विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जा सकती है। वह गाइडलाइंस शुक्रवार शाम तक जारी हो सकता है। गाइडलाइंस को लेकर चुनाव आयोग लंबी बातचीत कर चुका है।

बिहार के सभी डीएम के साथ बैठक करेगा चुनाव आयोग
सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार दोपहर में बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर में बैठक शुरू होगी। इसमें विस्तृत गाइडलाइंस पर मुहर लग सकती है। दिशा निर्देश में प्रचार के तरीके, बुजुर्गों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया आदि सभी बातों की विस्तृत जानकारी होगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि सोमवार को बिहार के सभी जिलाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर चुनाव आयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर सकता है।

सीएम नीतीश ने भी दिए थे तय समय पर चुनाव होने के संकेत
यहां बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुरुवार को कई प्रोजेक्ट के शिलान्यास और उद्धाटन के मौके पर संकेत दिए थे कि बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान सितंबर में हो सकता है।

मालूम हो कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी और जेडीयू मिलकर मैदान में उतरी थी। जबकि उनका मुकाबला बीजेपी+एलजेपी+आरएलएसपी+हम का गठबंधन था। चुनाव में आरजेडी+जेडीयू गठबंधन को प्रचंड जीत मिली थी। हालांकि करीब एक साल बाद ही नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ दिया और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं।

इस साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी+जेडीयू+एलजेपी+हम गठबंधन में भाग्य आजमा सकती है। वहीं दूसरी तरफ आरजेडी+आरएलएसपी चुनौती पेश कर सकती है।
वर्तमान में श्री नितीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है! आगामी चुनाव मे, एनडीए की ही सरकार अच्छे बहुमत से चुनाव जीतेगी और सरकार बनायेगी!



Log In Your Account