भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क के गेट से अब एमपी ऑनलाइन के कियोस्क हट गए हैं। यहां पर अब पुरानी व्यवस्था लौट आई है। वन विहार के गेट नंबर 1 और 2 पर वनकर्मी फिर से बैठकर टिकट देने लेगे हैं।
वहीं प्रबंधन ने पर्यटकों को च्वाइस दी है कि वे चाहे तो MP ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं या फिर गेट से भी टिकट ले सकते हैं। वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर एके जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण व पर्यटकों के रुझान को देखते हुए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ दोनों गेट पर कियोस्क लगाए गए थे।
पर्यटकों को टिकट के अलावा कुछ अतिरिक्त रुपयों का भुगतान करना पड़ता था। इसे देखते हुए प्रबंधन ने निर्णय लिया कि कियोस्क की जगह पुरानी व्यवस्था के तहत काम किया जाए। एमपी ऑनलाइन के कियोस्क में अक्सर समस्या आ रही थी। कभी सर्वर डाउन रहता था तो कभी नेटवर्क नहीं मिलता था। इससे पर्यटकों को घंटों खड़ा रहना पड़ता था।