जरूरतमंद बुजुर्गों के घर फाउंडेशन पहुंचाएगा नि:शुल्क भोजन, समिति करेगी बुजुर्गों को चिह्नित

Posted By: Himmat Jaithwar
8/21/2020

घर में अकेले रह रहे शारीरिक या आर्थिक रूप से परेशान बुजुर्गों को अब भूखा नहीं सोना होगा। शहर की इंपैक्ट फाउंडेशन ऐसे बुजुर्गों को हर दिन दोनों समय ताजा व पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराएगी। फाउंडेशन शुक्रवार 21 अगस्त से ही नि:शुल्क सेवा शुरू कर रहा है। दतिया शहरी सीमा में रह रहे ऐसे बुजुर्गों को इस सेवा का लाभ दिया जाएगा। फाउंडेशन द्वारा जारी किए गए नंबरों पर कोई भी व्यक्ति ऐसे बुजुर्गों की जानकारी दे सकता है।

इंपैक्ट फाउंडेशन के चेयरमेन विकास चतुर्वेदी बताते है लोगों से जानकारी मिलने के बाद बुजुर्ग के पास तक पहुंच कर उनकी दिक्कतों को समझा जाएगा। अगर बुजुर्ग शारीरिक या आर्थिक रूप से परेशान है तो उन्हें दोनों समय टिफिन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

अगर किसी बुजुर्ग को कोई बीमारी मसलन डायबिटीज, ब्लडप्रेशर आदि जैसी बीमारी है तो उन्हें उनकी बीमारी के हिसाब से भोजन दिया जाएगा। शहर में अगर किसी का आसपास ऐसे बुजुर्ग या दंपति है जो अकेले रह रहे है, लेकिन पैसों या बीमारी के कारण खाना नहीं बना पा रहे। ऐसे बुजुर्गों को दोनों समय इस सेवा का लाभ पूरी तरह से नि:शुल्क दिया जाएगा।

इन फोन नंबरों पर कोई भी दे सकता है सूचना
इंपैक्ट फाउंडेशन ने इसके लिए फोन नंबर जारी किए है। मोबाइल नंबर 9770079078, 7999374435, 7000195518 पर कोई भी व्यक्ति आपने आसपास रह रहे ऐसे बुजुर्गों की सूचना दे सकता है। सूचना के बाद संस्था के सदस्य एक बार उस बुजुर्ग की स्थिति देखेंगे। इसके बाद उसे भोजन उपलब्ध कराना शुरू कर देंगे। चतुर्वेदी के अनुसार स्थिति का आंकलन इसलिए किया जाएगा ताकि इस सेवा का लाभ गलत लोग न उठा सकें।

मसलन किसी की पेंशन 20 हजार रुपए है। लेकिन वह खाना नहीं बना पा रहा तो ऐसे लोग कुछ पैसा खर्च कर किसी खाना बनाने वाले को लगा सकते है। लेकिन नि:शुल्क के चक्कर में ऐसा नहीं करते। ऐसे लोगों को इस सेवा का लाभ नहीं दिया जाएगा। चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार से यह सेवा शुरू हो जाएगी। कोई भी व्यक्ति ऐसे बुजुर्गों की जानकारी दे सकता है।



Log In Your Account