पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने घर में बारिश का आनंद लिया; ट्वीट कर भगवान को धन्यवाद दिया

Posted By: Himmat Jaithwar
8/21/2020

राजधानी भोपाल में लंबे समय बाद हुई तेज बारिश का आनंद आम लोगों के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी लिया। उन्होंने घर पर ही बारिश भीगते हुए मजा लिए। वे छत के पाइप से गिर रहे पानी के नीचे बैठी नजर आई। उन्होंने पानी से भीगने का आनंद लेते हुए इन पलों को ट्वीट करके भगवान को धन्यवाद दिया है। इधर, बीते चौबीस घंटों में भोपाल शहर में 80.4 मिमी बारिश हो चुकी है। हालांकि बैरागढ़ में करीब 51.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अब मौसम विभाग ने अलग चौबीस घंटों में फिर से इसी तेज बारिश की संभवना जताई है।

भोपाल के ऊपर होगा सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार वे ऑफ बंगाल में बना सिस्टम छत्तीसगढ़ को पार कर एमपी की ओर बढ़ रहा है। यह भोपाल के ऊपर से आगे बढ़ेगा। इसके कारण अब देर शाम से लेकर अगले चौबीस घंटों में तेज बारिश होगी। भोपाल में जून में करीब 350% ज्यादा बारिश हुई थी, लेकिन जुलाई में पानी नहीं गिरने से यह सामान बारिश पर आ गया था। अगस्त में रुक-रुककर हुई बारिश के बाद गुरुवार देर शाम से हुई बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया।



Log In Your Account