प्रदेश में सबसे महंगा टोल वसूलने वाले रोड पर डेढ़ साल में करोड़ों की लागत से बनी पुलिया चार बार क्षतिग्रस्त

Posted By: Himmat Jaithwar
8/16/2020

देवास-शिवपुरी तक बने फोरलेन को बने डेढ़ साल का समय बीत चुका है, लेकिन निर्माण में खामियों के चलते फोरलेन बनाने वाली कंपनी को अब भी पुल का ट्रैफिक डाइवर्ट करना पड़ रहा है। गुरुवार देररात नैनावद पुलिया पर डायवर्ट ट्रैफिक और उस पर लगे अधूरे सांकेतिक की वजह से शाजापुर से आ रही कार डिवाइडर में जा घुसी। इसमें कार सवार दोनों युवक घायल हो गए।

कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार सांवेर निवासी सचिन मांदनीय और राहुल वर्मा ने निजी काम से शाजापुर आए थे। रात में शाजापुर से सांवेर जाते समय उन्हें अंधेरे में लगा डिवाइडर नहीं दिखा अाैर उनकी कार डिवाइडर में घुस गई।

तीन गुना से ज्यादा टोल वसूला जाता है

रोजवास टोल प्जाल मध्यप्रदेश का सबसे महंगा टोल प्लाजा है। यहां हर वाहन के दूसरे टोल प्लाज़ा के मुकाबले 3 गुना से ज्यादा टोल वसूला जाता है बावजूद इसके सड़क बनने के महज डेढ़ साल के भीतर ही करोड़ों की लागत से बनी नैनावद पुलिया चार बार क्षतिग्रस्त हो गई।

रोड भी समतल नहीं होने के कारण दुर्घटनाएं हुई
डेढ़ साल पहले शुरू हुए फोरलेन पर कई बार नैनावद पुलिया पर ट्रैफिक डाइवर्ट करने की नोबत आई। इस वजह से इस स्थान पर रात के समय में कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए कुछ डिवाइडर में घुस गए और कुछ वाहन रोड के समतल नहीं होने की वजह से असंतुलित होकर पलट गए। इससे कई वाहन चालक यहां घायल भी हुए।

गत वर्ष भारी बारिश की वजह से नैनावद पुलिया दो बार क्षतिग्रस्त हुई जिसकी वजह से पुल पर ट्रैफिक डाइवर्ट करने की नाैबत आ गई। अब डेढ़ साल बाद फिर से नैनावद पुलिया की यह स्थिति बनी। इस वजह से गुरुवार रात यह हादसा हुआ। डायवर्शन वाले स्थान पर पर्याप्त सांकेतिक बोर्ड और रोशनी की कमी मुख्य वजह रही।



Log In Your Account