24 घंटे में रिकॉर्ड 1019 नए केस आए, 13 की जान गई; बीते 24 घंटे में इंदौर, भोपाल और जबलपुर में 100 से ज्यादा पॉजिटिव मिले, 15 दिन में तीसरी बार 900 के पार

Posted By: Himmat Jaithwar
8/16/2020

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। बीते चौबीस घंटों में अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित 1019 मरीज मिले हैं। इससे 2 दिन पहले 1014 पॉजिटिव मिलने की संख्या सबसे ज्यादा थी। अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 44433 तक पहुंच गई है। कुल 13 मरीजों की संक्रमण से मौत भी हुई है। राज्य में मरने वालों की संख्या 1094 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा जबलपुर में 3 और खरगौन में 2 लोगों की जान गई। हालांकि 948 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। अब तक कुल 33353 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब प्रदेश में 9996 एक्टिव केस हो गए हैं। बीते 15 दिनों में तीसरी प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 900 के पार हुई है।

भोपाल के जेपी अस्पताल का आईसीयू का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब केवल पलंग और मॉनिटर लगना शेष रह गया है।

कोरोना अपडेट्स
3 शहरों में 100 से अधिक मरीज मिले
प्रदेश के इंदौर में 176, भोपाल में 108 और जबलपुर में 113 नए संक्रमित मिले हैं। जबलपुर में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा तीन मौतें कोरोना पॉजिटिव की हुई है, जबकि इंदौर और भोपाल में भी एक-एक की जान गई। ग्वालियर में फिर एक बार 94 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके अलावा उज्जैन में 18, खरगौन में 29, सागर में 14, रतलाम में 24, मंदसौर में 12, धार में 14, विदिशा में 29, राजगढ़ में 28, शिवपुरी में 16, सीहोर में 18, छतरपुर में 15, बैतूल में 18, शाजापुर में 13, शिवपुरी में 15, छिंदवाड़ा में 12, अलीराजपुर में 37, झाबुआ में 20, हरदा में 26, गुना में 16, अनूपपुर में 10 और डिंडोरी में 12 कोरोना पॉजिटिव पिछले 24 घंटे में मिले।

49 जिलों में 100 से ज्यादा हो गए संक्रमित
राज्य के 52 जिलों में से अब 49 जिलों में संक्रमितों की संख्या 100 या उससे अधिक पहुंच गई है। डिंडोरी में बीते 24 घंटों में 12 नए मरीज मिलने के बाद यह आंकड़ा 100 हो गया है। हालांकि यहां पर 53 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 47 एक्टिव केस है। अब केवल मंडला 91, निवाड़ी 71 और उमरिया 71 ही जिले बचे हैं, जहां संक्रमितों की संख्या अभी 100 तक नहीं पहुंच पाई।

10 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके
प्रदेश में शनिवार देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 1013332 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में 21160 लोगों के टेस्ट किए गए। इसमें 20141 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 190 सैंपल रिजेक्ट हो गए। बीते 24 घंटे में 4.8% की दर से पॉजिटिव मरीज मिले। दो दिन के अंदर संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार आई है। राज्य में अब 3474 कंटेनमेंट एरिया हो गए हैं।

एक नजर में एक दिन में पॉजिटिव मरीज मिले

दिन मरीज
15 अगस्त 1019
14 अगस्त 796
13 अगस्त 1014
12 अगस्त 870
11 अगस्त 843
10 अगस्त 866
9 अगस्त 868
8 अगस्त 859
7 अगस्त 734
6 अगस्त 830
5 अगस्त 652
4 अगस्त 797
3 अगस्त 750
2 अगस्त 921
1 अगस्त 808



Log In Your Account