चौराहे पर खड़े होकर बात कर रहे युवक-युवती को कार सवार जिम संचालक ने चाकू मारे, लड़के के पेट में लड़की के हाथ में घुसा चाकू

Posted By: Himmat Jaithwar
8/16/2020

उज्जैन के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र के बिरला चौराहे पर एक युवक और युवती पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। कार में सवार हो कर आए दो युवकों ने दोनों पर चाकू से वार किया और भाग निकले। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

आरोपी अखंड का उससे विवाद चल रहा है।

उज्जैन में शनिवार रात आपसी विवाद में दो युवकों ने चाकूबाजी की घटना काे अंजाम दिया। डीएसपी हरिनारायण बाथम ने बताया की जिम ट्रेनर कमलेश जाट और उनकी साथी वकील ममता बैंडवाल जो कि भाजपा पार्षद की बेटी है, दोनों पर जिम संचालक हितेश अखंड और उसके साथी ने चाकू से हमला किया है। चाकू कमलेश के पेट, पसली सहित हाथ लगा, जबकि ममता हाथ में चाकू लगने के बाद घायल हो गई। दाेनों को तत्काल उज्जैन के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कमलेश की रिपाेर्ट पर पुलिस हितेश के खिलाफ केस दर्ज की है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस अधिकारी जांच के बाद ही आगे कहने की बात कर रहे हैं।



Log In Your Account