राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग की टीम ने घर से अवैध रूप से बेची जा रही शराब तस्करी का खुलासा किया है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने घर के परिजनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया है। छापे के दौरान पुलिस को शराब की बोतलें पानी के कंटेनर और घर में जमीन के नीचे दबी हुई मिलीं।
आबकारी भोपाल की टीम ने अशोका गार्डन इलाके में यह कार्रवाई की।
आबकारी भोपाल की टीम ने शनिवार को अशोका गार्डन स्थित एक मकान पर दबिश दी। टीम को वहां से कई दिनों से अवैध रूप से शराब बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस ने घर के बाहर से शराब बेचते हुए युवक को गिरफ्तार किया, जबकि घर के अंदर तलाशी पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी मिली है। आरोपियों में शराब पानी के कंटेनर और जमीन के नीचे दबा कर रखी थी। आबकारी विभाग के अनुसार आरोपी पप्पू मंडी के खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें थी। उसके साथ उसके पूरे परिवार के खिलाफ भी आबकारी एक्ट में कार्रवाई की है। हालांकि आबकारी विभाग की इस कार्यवाही की जानकारी अशोका गार्डन पुलिस को भी नहीं रही। हालांकि पप्पू मंडी टीम को नहीं मिला।