आलोट- कोरोना के 4 संदिग्ध रेलवे कर्मचारी मिले

Posted By: Himmat Jaithwar
3/24/2020

रतलाम,आलोट। जिले के विक्रमगढ़ आलोट रेलवे विभाग में कार्यरत 4 संदिग्ध कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों को सेल्फ आइसोलेशन मैं रखने के निर्देश दिए आपको बता दें कि रेलवे विभाग में ही कार्यरत जयपुर निवासी एक व्यक्ति जिसको अपने गृह नगर जाते समय कोटा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और उसका चेकअप किया गया जहां पर उसमें कोरोनावायरस के संदिग्ध लक्षण पाए गए जिसके बाद उसे 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया उसी व्यक्ति के संपर्क में आए विभाग में कार्यरत 4 कर्मचारियों को आज गले में खराश और सर्दी जुकाम जैसे लक्षण महसूस हुए जिसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर पहले तो उन्हें रतलाम रेफर का कहा गया और जब इस संबंध में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हम इन्हें रतलाम रेफर करें प्रथम दृष्टि में इनका टेंपरेचर नॉर्मल आया है इसलिए  केवल सेल्फ आइसोलेशन में रखना अनिवार्य है रेलवे विभाग लाखों की संख्या में कर्मचारी कार्यरत है लेकिन रेलवे विभाग की ओर से रेलवे स्टेशनों पर खासकर विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाओं से वंचित है जिसके लिए रेलवे विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को नगरीय स्वास्थ विभाग के भरोसे बैठा रहना पड़ रहा है।



Log In Your Account