सीएम के काफिले की गाड़ी का ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले, मुख्यमंत्री के कांगड़ा दौरे पर दोनों शामिल थे

Posted By: Himmat Jaithwar
8/13/2020

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के काफिले में चलने वाले सुरक्षाकर्मी और एक गाड़ी का ड्राइवर कोरोना रिपोर्ट निकले हैं। बुधवार देर रात रिपोर्ट आने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पॉजिटिव आया ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी पिछले सप्ताह कांगड़ा दौरे पर गए मुख्यमंत्री के साथ थे। प्रशासन अब इनके संपर्क में आए लोगों को तलाश रहा है। हालांकि, यह सीएम के सीधे संपर्क में थे या नहीं यह अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, उस दौरे पर गए अन्य स्टाफ को क्वारैंटाइन में रहने के लिए कहा गया है।

पिछले 24 घंटे में 147 मामले

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 147 नए मामले सामने आए हैं। जिस रफ्तार से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे सरकार और सेहत विभाग परेशान हो गया। सोलन जिले में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। सोलन जिले में सबसे ज्यादा 47 मामले आए हैं। इनमें अकेले बीबीएन क्षेत्र के 30 मामले हैं। इसके अलावा चंबा जिले में 24, सिरमौर में 20, ऊना में 18, कुल्लू जिले में 17, कांगड़ा में 13, हमीरपुर में छह और मंडी में दो नए मामले मिले हैं।

चंबा के एक मोहल्ले में हुए 100 पॉजिटिव मरीज

चंबा जिले के धड़ोग मोहल्ले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को अकेले इस मोहल्ले में 13 नए मामले आने से इस मोहल्ले में कोविड मरीजों की कुल संख्या 100 हो गई है। प्रदेश में 147 नए मामले आने के बाद कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या 3660 तक पहुंच गई है।

प्रदेश में एक लाख 71 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच

प्रदेश में कुल सैंपलों की बात करें तो अब तक राज्य में एक लाख 71 हजार 538 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 66 हजार 391 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2362 मरीज रिकवर हो चुके हैं। इसके बावजूद अब भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1236 है। हिमाचल में 16 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।



Log In Your Account