निगम ने पुलिस और प्रशासन की मदद से गुंडे-बदमाशों के अवैध निर्माण जमींदोज कर दिए। एक ही दिन में दो बदमाशों के मकान और ढाबे ढहाए।अन्नू उर्फ अनुराग गोयल के खिलाफ नीलगंगा थाने में चोरी, मारपीट, जुआं सहित आबकारी अधिनियम के 31 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। शराब माफिया अन्नू अपने अंबर काॅलोनी के मकान पर ताला लगाकर पत्नी ममता के साथ फरार है। ममता के खिलाफ भी आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। फरार शराब माफिया दंपती का पुलिस की मौजूदगी में निगम ने मकान जमींदोज कर दिया। अतिक्रमण तोड़ने से पहले अन्नू के मकान पर नोटिस चस्पा किया। नोटिस 7 अगस्त को जारी हुआ था।
इसे देखकर फरार बदमाश के परिजन विरोध में सामने आ गए। उन्होंने कहा- मकान अन्नू की बहन हीरामणि के नाम पर है। उसके कागजात व रजिस्ट्री अफसरों को दिखा चुके हैं। अफसरों ने उन्हें कलेक्टर से चर्चा करने की बात कहकर हटा दिया। मकान का सामान निकालने के दौरान फरसा व अन्य हथियार भी निकले। अन्नू के परिजनों ने कार्रवाई का विरोध किया। युवती छत पर चढ़ी तो महिला कांस्टेबल उसे उतारकर लाई।