ग्वालियर सेन्ट्रल जेल कोरोना हब बना, 2 दिन में 50 कैदी संक्रमित

Posted By: Himmat Jaithwar
8/12/2020

ग्वालियर। ग्वालियर में सेन्ट्रल जेल कोरोना का बड़ा हब बनता जा रहा है। पहले यहां इक्का दुक्का मरीज मिल रहे थे, मगर रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने के बाद तेजी से मरीजों का आंकड़ा बढ़ना शुरू हो गया है। दो दिन में 50 नए केस मिल चुके हैं। 

जिससे प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। अब दूसरे जिलों के बंदियों को जिले के आंकड़ो में शामिल नहीं किया जा रहा है। खास बात यह है कि इन बंदियों के संपर्क में आने वाले सिपाहियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इनको आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं जिले में 61 पॉजिटिव मरीजों में एडीएम, पुलिसकर्मी और सेना के जवान भी शामिल हैं।

मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती सेना के 7 जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह दूसरे राज्यों के निवासी हैं, इसलिए इनकी इंट्री भी सरकारी आंकड़ो में नहीं की गई है। इनको नेशनल पोर्टल पर जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि इसके पहले सीआरपीएफ कैंप में भी थोक में पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।



Log In Your Account