इस मामले में देश का 8वां राज्य बना मध्य प्रदेश

Posted By: Himmat Jaithwar
8/11/2020

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में अब तक 1015 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 866 नए मामले सामने आए हैं जबकि 19 मरीजों की मौत हुई है। मौत के मामले में मध्य प्रदेश देश का 8वां राज्य है, जहां संक्रमण के कारण 1000 से ज्यादा लोगों की जान गई है।

भोपाल-इंदौर में हालात बेकाबू


भोपाल और इंदौर में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 333 लोगों की मौत हुई है, जबकि भोपाल में 220 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। इंदौर, भोपाल के बाद उज्जैन में 75, सागर जिले में 37 लोगों की मौत हुई है। अकेले इंदैर और भोपाल में अब तक 553 लोगों की मौत हो चुकी है।

सबसे ज्यादा मामले

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में हैं, यहां एक्टिव केसों की संख्या भी प्रदेश में सबसे ज्यादा है। जिले में संक्रमण के अब तक 8724 मामले आ चुके हैं। वहीं, राजधानी भोपाल में संक्रमितों की संख्या 7770 है। ग्वालियर में 2975, जबलपुर में 1885, मुरैना में 1807 और उज्जैन में 1329 मामले हैं। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39891 हो गई है। जबकि 29674 लोग स्वस्थ्य हो कर घर लौट गए हैं, राज्य में अब भी 9202 एक्टिव केस हैं। वर्तमान में राज्य में कुल 3,148 कंटेनमेंट जोन हैं।



Log In Your Account