एमपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष बृजमोहन परिहार का दिल्ली में कोरोना से निधन

Posted By: Himmat Jaithwar
8/11/2020

 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और ग्वालियर के नेता बृजमोहन परिहार का मंगलवार सुबह 4.30 बजे गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के कारण कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार उनका अंतिम संस्कार वहीं किया जाएगा। परिहार के निधन की खबर से ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश के कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर फैल गई है। कांग्रेस के चंबल-भिंड मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर-चम्बल संभाग के कद्दावर नेता, जिंदगी भर सामंतवाद के खिलाफ संघर्ष करने वाले,प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह परिहार आज बीमारी से परास्त हो गए। अलसुबह उन्होंने हम सभी का साथ छोड़ दिया, ईश्वर इस गांधीवादी, सिद्धांतवादी नेता को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। मध्य प्रदेश की अपडेट व अन्य खबरों के लिए पढ़ि‍ए यहां…

बालाघाट के मेडिकल वार्ड में भर्ती महिला मरीज मिली कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट के नगरीय क्षेत्र की एक महिला को सांस फूलने और खांसी की शिकायत के बाद मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था। जिसकी तकलीफ बढ़ने पर जब उसका कोरोना सेंपल लेकर ट्रू-नॉट मशीन में जांच की गई तो पता चला कि महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। जिसकी हालात गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा भिजवा दिया गया है। मेडिकल में भर्ती मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेडिकल वार्ड को बंद कर दिया गया है। वहीं उसकी जांच के दौरान संपर्क में आये डॉ. और स्वास्थ्य कर्मियों को होम क्वारंटाइन करवा दिया गया है।

बच्चों में नजर आने लगी अब कृष्ण की झलक

जन्माष्टमी का पर्व आज से शुरू हो गया है श्री कृष्ण की झांकियां सजने लगी है इस बार कोरोना संकटकाल के चलते मंदिरों में उस तरह की आयोजन नहीं हो पा रहे हैं जिस तरह से हर साल होते रहे हैं। लोगों ने अपने घर में नन्हे-मुन्ने बच्चों को राधा-कृष्ण बनाकर उनके झांकी को व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि इस बार कोरोना के चलते मंदिरों में होने वाले बड़े बड़े आयोजन सीमित कर दिए गए हैं मंदिरों में पांच लोगों के ही प्रवेश की अनुमति मध्य प्रदेश सरकार ने दी है और ऐसे में पुजारी और चार अन्य लोग ही मंदिर में जन्म उत्सव मना पाएंगे लेकिन घरों में नन्हे-मुन्ने बच्चों को कृष्ण बनाकर उनकी झांकी सजाकर लोगों ने भगवान की लीला का विस्तार करना शुरू किया है। शहडोल के कुछ नन्हे मुन्ने बच्चे इस तरह की झांकी में नजर आए व्हाट्सएप ग्रुप पर जन्माष्टमी के बधाई संदेश भी लोगों ने देना शुरू कर दिए हैं।

शहडोल में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

शहडोल जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें जिला अस्पताल का 1 डॉक्टर और 1 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। संक्रमितों में जिला अस्पताल एक स्टाफ नर्स भी है। पुलिस लाइन के 6 नए लोगों के अलावा संक्रमण का एक केस गोरतरा में मिला है। जानकारी के अनुसार जिले में सक्रिय मरीज अब 86 हो गए हैं। अब तक कुल 150 लोग संक्रमित पाए गए। पुलिस विभाग के 29 अधिकारी-कर्मचारी तथा उनके परिवार के कुछ सदस्य संक्रमित हो चुके हैं।

झाबुआ के रानापुर में एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव

झाबुआ जिले के रानापुर में मंगलवार सुबह एक और शिक्षक के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है। बीएमओ डॉ जीएस चौहान ने इसकी पुष्टि की है।



Log In Your Account