देश के बड़े-बड़े मंदिर भी बंद करा दिए कोरोना ने, ये रही पूरी लिस्ट

Posted By: Himmat Jaithwar
3/24/2020

नई दिल्ली। पिछले साल नवंबर में कोरोना वायरस का पहला मामला चीन से सामने आया था। उसके बाद ये तेजी से पूरी दुनिया में फैलने लगा। अब तक कोरोना वायरस से दुनिया भर में 3.81 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 16,500 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 508 मामले सामने आ चुके हैं और 9 की मौत हो चुकी है। इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार ने पूरे देश के तमाम राज्यों में लॉकडाउन कर दिया है। बहुत से इलाकों में तो कर्फ्यू तक लगा दिया गया है, ताकि लोग घरों से ना निकलें और ये संक्रमण आगे ना फैले।
इन सब में देश के तमाम बड़े मंदिर भी बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि मंदिरों में बड़ी मात्रा में लोग जमा होते हैं। शुरुआत में तो कुछ श्रद्धालुओं ने इसका विरोध भी किया, लेकिन बाद में धीरे-धीरे सभी को ये समझ आने लगा कि यह कदम सबकी भाई के लिए उठाया गया है। कोविड-19 की वजह से जिन मंदिरों को बंद किया गया है, ये है उनकी पूरी लिस्ट।

1- सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई
2- चिल्कुर बालाजी मंदिर, हैदराबाद
3- महामंगकोल मंदिर, श्रावस्ती
4- तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम), तिरुपति
5- शिरडी साईंबाबा मंदिर, शिरडी
6- वाराणसी की गंगा आरती और योगा कैंप, लक्ष्मणझूला इलाका
7- एस्कॉन टेंपल, राजाजी नगर और कनकपुर रोड, बेंगलुरु
8- कामाख्या मंदिर, गुवाहटी
9- जगन्नाथ मंदिर, पुरी
10- वैष्णो देवी, कटरा, जम्मू
11- काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी
12- सबरीमाला मंदिर, सबरीमाला
13- बृजेश्वरी देवी मंदिर, कांगड़ा
14- ज्वालामुखी मंदिर, कांगड़ा
15- चामुंडा देवी मंदिर, पद्दर, हिमाचल प्रदेश
16- मां बगलामुखी मंदिर, समेली, बिहार
17- दलाई लामा मंदिर, मैकलेओडगंज, हिमाचल प्रदेश
18- महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन
19- सोमनाथ मंदिर, जूनागढ़
20- द्वारकाधीश मंदिर, द्वारका
21- बाबुलनाथ शिवा मंदिर, मुंबई
22- दगडूशेठ हलवाई मंदिर, पुणे
23- हनुमान मंदिर, पटना, बिहार
24- श्री मुम्बादेवी मंदिर, मुंबई, महाराष्ट्र
25- मंगलनाथ मंदिर, उज्जैन
26- उमानंद मंदिर, गुवाहाटी
27- बिल्लेश्वर मंदिर, नालबरी
28- कर्मपा लामा मॉनेस्ट्री, सिधवारी, धर्मशाला




Log In Your Account